Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:25 AM (IST)
बांका जिले के पंजवारा बाजार में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है जिससे लगभग पांच हजार लोग प्रभावित हैं। बिजली बिल बकाया होने के कारण पंप हाउस की बिजली काट दी गई है। पीएचईडी का कहना है कि रिचार्ज भुगतान की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
संवाद सूत्र, पंजवारा (बांका)। पंजवारा बाजार के पांच वार्डों में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बरसात के मौसम में भी लगभग पांच हजार की आबादी पानी के गंभीर संकट का सामना कर रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सप्लाई बंद होने की वजह बिजली बिल का बकाया बताया जा रहा है, जिसके चलते पंप हाउस की बिजली काट दी गई है। इस समस्या की चपेट में पंजवारा पंचायत मुख्यालय के वार्ड संख्या दो, तीन, चार, पांच और आठ के लोग प्रभावित हैं।
स्थानीय ग्रामीण सुधीर सिंह, योगेंद्र सिंह, जवाहर मिश्र, मनोज साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि पीएचईडी द्वारा यहां चार दशक से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति योजना चलाई जा रही है। इस योजना से लोगों को लगातार राहत मिलती रही है और करीब पांच हजार आबादी को प्रत्यक्ष लाभ होता रहा है। लेकिन गुरुवार से अचानक पानी की सप्लाई बंद होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पीएचईडी पंप हाउस में दो माह पूर्व स्मार्ट मीटर लगाया गया था। उसी मीटर में बिजली बिल 21 हजार रुपये से अधिक माइनस में चला गया, जिसके कारण बिजली आपूर्ति काट दी गई और पंप ठप हो गया। परिणामस्वरूप लोगों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है।
पंप ऑपरेटर सोनू कुमार ने बताया कि रिचार्ज बिल बकाया रहने के कारण बिजली कनेक्शन काटा गया है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं पीएचईडी बाराहाट के जूनियर इंजीनियर ऋषिकेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर रिचार्ज समाप्त हो गया है। रिचार्ज भुगतान की प्रक्रिया चल रही है और शनिवार तक आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो लोगों को पीने का पानी खरीदने या दूर-दराज से लाने पर मजबूर होना पड़ेगा। यह स्थिति स्वास्थ्य और स्वच्छता दोनों दृष्टिकोण से गंभीर संकट खड़ा कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।