Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher: बांका में बुरी तरह फंसे 3 शिक्षक, डीपीओ ने काटी सैलरी; स्कूल में ऐसे कर रहे थे 'खेला'

    बांका में ई-शिक्षा कोष पर गलत उपस्थिति दर्ज कराने के आरोप में एक ही स्कूल के तीन शिक्षकों के वेतन में कटौती का आदेश जारी किया गया है। डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होने पर यह कार्रवाई की। निरीक्षण में पाया गया कि एक शिक्षक उपस्थित होकर दूसरों की हाजिरी लगा रहा था जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

    By Rahul Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    बांका में बुरी तरह फंसे 3 शिक्षक, डीपीओ ने काटी सैलरी

    जागरण संवाददाता, बांका। ई-शिक्षा कोष पर गलत तरीके से हाजिरी बनाने के आरोप में एक ही विद्यालय के तीन शिक्षकों के 10-10 दिनों के वेतन कटौती का आदेश जारी किया गया है। वेतन कटौती विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के वेतन से भी होगी। कार्रवाई बांका प्रखंड में कटेली मोड़ के समीप नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पीपरा के शिक्षकों पर की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई प्रभारी प्रधानाध्यापक अपराजिता कुमारी, विशिष्ट शिक्षक अजहर फैसल और विशिष्ट शिक्षक प्रियंका कुमारी पर की गई है। तीनों को मई महीने का वेतन भुगतान किया जा चुका है। इस कारण उनका वेतन जून महीने के वेतन से कटौती की जाएगी।

    डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने यह कार्रवाई तीनों के स्पष्टीकरण का सही जवाब नहीं मिलने पर किया है। इसके पहले विद्यालय के तीनों शिक्षकों द्वारा ई शिक्षा कोष पर गलत तरीके से हाजिरी बनाने का मामला सामने आया था। इस रिपोर्ट पर डीपीओ स्थापना ने 29 मई को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

    इस दौरान विद्यालय में केवल एक शिक्षक उपस्थित मिला। दूसरा शिक्षक उपस्थिति बनाकर अनुपस्थित था, जबकि तीसरे शिक्षक का आकस्मिक अवकाश उपस्थिति पंजी पर अंकित था। इस निरीक्षण के बाद तीनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया, लेकिन तीनों इसका साफ-साफ जवाब नहीं दे सकें।

    डीपीओ ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि विद्यालय में एक शिक्षक उपस्थित होकर दो अन्य शिक्षकों की गलत तरीके से ई शिक्षा कोष पर उपस्थिति बना रहा था। इसमें तीनों शिक्षकों की मिलीभगत की बात सामने आ रही है। जांच के बाद डीईओ के आदेश पर तीनों शिक्षक के 10-10 दिनों के वेतन कटौती का आदेश जारी किया गया है।

    एक ही विद्यालय के सभी शिक्षकों पर इस तरह की पहली कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि ई शिक्षा कोष की हाजिरी में गड़बड़ी पर पहले भी आधा दर्जन शिक्षकों पर बांका में कार्रवाई हो चुकी है। इसमें तीन शिक्षकों को निलंबित भी किया जा चुका है।