Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका में डीटीओ कार्यालय के सामने बनेगा पार्क, नए रोड निर्माण की योजना

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:42 PM (IST)

    बांका शहर में सड़क और नाला निर्माण के साथ चौराहों का सौंदर्यीकरण तेजी से चल रहा है। काली पोखर पार्क और दुर्गा पोखर जैसे पार्कों को सुसज्जित किया जा रहा है जहां बच्चों के खेलने और सुबह-शाम सैर करने की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत जिला परिवहन कार्यालय के सामने एक नया पार्क भी बनेगा। बौंसी और कटोरिया नगर पंचायतों में भी विकास कार्य प्रस्तावित हैं।

    Hero Image
    डीटीओ कार्यालय के सामने बनेगा पार्क, नए रोड निर्माण की योजना

    संवाद सूत्र, बांका। बांका शहर में रोड-नाला निर्माण के साथ-साथ चौक-चौराहों के सुंदरीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। बड़े शहरों की तर्ज पर अब बांका के छोटे पार्कों को भी सुंदर-सुसज्जित किया जा रहा है। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पार्कों में सुबह-शाम की सैर के साथ-साथ बच्चों के खेलने की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। मुख्य रूप से काली पोखर पार्क, दुर्गा पोखर और कलेक्ट्रिएट गेट के सामने का पार्क इस योजना में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिला परिवहन कार्यालय के सामने की खाली भूमि पर नया पार्क बनाने की मंजूरी भी मिल चुकी है।

    यह निर्णय प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई बैठक में लिया गया।  शहर में बांका-अमरपुर रोड से प्रखंड कार्यालय होते हुए डीएम आवास तक, आजाद चौक से करहरिया मोहल्ला होते हुए, बांका-कटोरिया रोड से जगतपुर होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर तक और शास्री चौक से भयरण्य स्थान तक नए रोड का निर्माण भी किया जाएगा।

    इन सभी योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। बौंसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 में बैंगा बांध तालाब के सुंदरीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है। कटोरिया नगर पंचायत में दो नए रोड के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जबकि अमरपुर नगर पंचायत में पांच नए रोड का निर्माण भी स्वीकृत किया गया है।

    हाल के दिनों में शहर के सुंदरीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। काली पोखर पार्क में हाल ही में बाउंड्री वॉल और फाउंटेन का कार्य पूरा किया गया है। इस पार्क के सुंदरीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, और यह आसपास के मोहल्ले के निवासियों के लिए एकमात्र पार्क है।

    इसी प्रकार, दुर्गा पोखर के सुंदरीकरण का कार्य भी जारी है, जहां तालाब के चारों ओर रनिंग ट्रैक बनाया गया है। नगर परिषद प्रशासन ने दुर्गा पोखर के पास स्थित पार्क के सुंदरीकरण के लिए भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं

    जिला परिवहन कार्यालय के पास पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा कुछ नए रोड का भी निर्माण कराया जाएगा। - सुमित्रानंदन, कार्यपालक पदाधिकारी