Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi Lagan: राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही, 90 डिसमिल जमीन पर लगा 9.72 करोड़ का लगान

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    बांका जिले के भरको पंचायत में राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रकाश दास और उनके भाई की 90 डिसमिल जमीन पर ऑनलाइन रसीद में 9 करोड़ से अधिक का बकाया दिखाया गया है जबकि वास्तविक राशि 25-30 हजार रुपये होनी चाहिए। पीड़ित परिवार सदमे में है। सीओ ने इसे तकनीकी त्रुटि बताते हुए सुधार करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    लापरवाही उजागर, 90 डिसमिल जमीन पर लगा 9.72 करोड़ का लगान

    संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। प्रखंड में राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां भरको पंचायत के सहुआ गांव निवासी प्रकाश दास और उनके भाई भोला दास की 90 डिसमिल जमीन (पौने दो बीघा जमीन) पर विभाग की आनलाइन रसीद में नौ करोड़ 72 लाख 33 हजार 560 रुपये का बकाया दिखा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वास्तव में यह राशि 25 से 30 हजार रुपये के बीच होनी चाहिए। इससे दोनों परिवार सकते में हैं। इस बाबत पीड़ित प्रकाश दास ने बताया कि तीन दिन पूर्व आंगनबाड़ी सेविका डोली कुमारी के पति रविकांत गौतम राजस्व महा अभियान के तहत उनके घर पहुंचे और जमाबंदी कागज थमाया था।

    इस कागज में जमीन उनकी मां भीखा देवी के नाम दर्ज थी, जिसका पारिवारिक बंटवारा पहले ही हो चुका है। वे जब भरको हाट स्थित कैफे में लगान जमा करने पहुंचे तो ऑनलाइन रसीद देखकर स्तब्ध रह गए। मात्र 90 डिसमिल जमीन पर करोड़ों रुपये का बकाया अंकित था।  उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि चुकाना असंभव है। यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    यह मामला तकनीकी त्रुटि का प्रतीत होता है। कंप्यूटर की गलती से गलत बकाया अंकित हो गया होगा। रैयत की शिकायत मिलते ही राजस्व अभिलेखों में सुधार कर दिया जाएगा। - रजनी कुमारी,  सीओ

    खगड़ा गांव में अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन

    दूसरी ओर, लोक शिकायत में प्राप्त निर्देश के आलोक में बुधवार को अंचलाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने बटसार पंचायत के खगड़ा गांव में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान आठ घरों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

    जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने गैरमजरुआ आम जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत लोक शिकायत निवारण में की थी। सुनवाई के बाद जिला स्तर से अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित हुआ।

    इसके आधार पर अंचल कार्यालय ने अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का निर्देश दिया, लेकिन अनुपालन नहीं होने पर प्रशासन ने पुलिस बल की मदद से मकानों के छज्जे, ईंट की दीवारें तोड़कर अतिक्रमण हटाया।

    कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने पूरी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। सीओ ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जहां-जहां विवाद है, आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

    मौके पर राजस्व पदाधिकारी काजल कुमारी, महिला पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, हल्का कर्मचारी संदीप कुमार रजक, अंचल अमीन कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, नीतिश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner