Bihar Bhumi Lagan: राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही, 90 डिसमिल जमीन पर लगा 9.72 करोड़ का लगान
बांका जिले के भरको पंचायत में राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रकाश दास और उनके भाई की 90 डिसमिल जमीन पर ऑनलाइन रसीद में 9 करोड़ से अधिक का बकाया दिखाया गया है जबकि वास्तविक राशि 25-30 हजार रुपये होनी चाहिए। पीड़ित परिवार सदमे में है। सीओ ने इसे तकनीकी त्रुटि बताते हुए सुधार करने का आश्वासन दिया है।

खगड़ा गांव में अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन
दूसरी ओर, लोक शिकायत में प्राप्त निर्देश के आलोक में बुधवार को अंचलाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने बटसार पंचायत के खगड़ा गांव में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान आठ घरों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने गैरमजरुआ आम जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत लोक शिकायत निवारण में की थी। सुनवाई के बाद जिला स्तर से अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित हुआ।
इसके आधार पर अंचल कार्यालय ने अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का निर्देश दिया, लेकिन अनुपालन नहीं होने पर प्रशासन ने पुलिस बल की मदद से मकानों के छज्जे, ईंट की दीवारें तोड़कर अतिक्रमण हटाया।
कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने पूरी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। सीओ ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जहां-जहां विवाद है, आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर राजस्व पदाधिकारी काजल कुमारी, महिला पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, हल्का कर्मचारी संदीप कुमार रजक, अंचल अमीन कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, नीतिश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।