बांका के लोगों के लिए खुशखबरी, यहां 14 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार RCC पुल; नीतीश सरकार ने दी मंजूरी
बांका के सबलपुर पंचायत में सुखनियां नदी पर 14 करोड़ की लागत से पुल बनेगा। विक्रमपुर-बौंसी मार्ग पर बनने वाले इस पुल से चंडीडीह समेत कई गांवों के लगभग छह हजार लोगों को लाभ होगा। ग्रामीणों को शिक्षा स्वास्थ्य व बाजार जाने में आसानी होगी। मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने भवन निर्माण मंत्री और जदयू एमएलसी को धन्यवाद दिया।

कौड़ीयासी गांव जाने वाली खस्ताहाल कच्ची सड़क से ग्रामीणों को भारी परेशानी
मनियां पंचायत अंतर्गत कौड़ीयासी गांव जाने वाली कच्ची सड़क लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इस रास्ते से प्रतिदिन ग्रामीणों और वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण सफर करना बेहद मुश्किल हो गया है। बरसात हो या गर्मी, हर मौसम में यह पथ लोगों को परेशान करता है।
ग्रामीण बताते हैं कि इस मार्ग का कभी पक्का निर्माण नहीं कराया गया। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ के कारण न तो वाहन आसानी से गुजर पाते हैं और न ही पैदल चलना सुरक्षित रह गया है। लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरते हैं। आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है।
लोगों ने कई बार संबंधित पदाधिकारियों तक शिकायत पहुंचाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत ठीक होने से न केवल उनका सफर आसान होगा बल्कि वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो सकेगी।
इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने कहा कि कच्ची सड़क की समस्या से वे अवगत हैं। मामले को वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा, ताकि शीघ्र ही समाधान निकल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।