Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका के लोगों के लिए खुशखबरी, यहां 14 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार RCC पुल; नीतीश सरकार ने दी मंजूरी

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:04 PM (IST)

    बांका के सबलपुर पंचायत में सुखनियां नदी पर 14 करोड़ की लागत से पुल बनेगा। विक्रमपुर-बौंसी मार्ग पर बनने वाले इस पुल से चंडीडीह समेत कई गांवों के लगभग छह हजार लोगों को लाभ होगा। ग्रामीणों को शिक्षा स्वास्थ्य व बाजार जाने में आसानी होगी। मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने भवन निर्माण मंत्री और जदयू एमएलसी को धन्यवाद दिया।

    Hero Image
    बांका के लोगों के लिए खुशखबरी, यहां 14 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार पुल

    संवाद सूत्र, पंजवारा (बांका)। सबलपुर पंचायत वासियों के लिए सरकार ने बड़ी सौगात दी है। विक्रमपुर-बौंसी मुख्य मार्ग पर सबलपुर और चंडीडीह के बीच सुखनियां नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।

    लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से पुल और पहुंच पथ का निर्माण किया जाएगा। इस पुल के बनने से लंबे समय से उपेक्षित मांग पूरी होगी और हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। सबलपुर पंचायत और आसपास के गांवों के लोगों के लिए यह पुल जीवनरेखा साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षों से नदी पार बसे ग्रामीण सड़क और पुल की कमी के कारण भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। बरसात के दिनों में उनकी परेशानी और बढ़ जाती थी।

    पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह उर्फ मान सिंह ने कहा कि बार-बार इसकी मांग की जाती रही। पर कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद राज्य के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा व और जदयू एमएलसी विजय कुमार सिंह से इसकी गुहार लगाई गई। दोनों के प्रयास से पुल की स्वीकृति दी गई है।

    मुखिया ने कहा कि पुल बनने से चंडीडीह, बेलटीकरी, कहारटोली, बजड़ा सहित कई गांवों के लगभग पांच से छह हजार लोग सीधे लाभान्वित होंगे। अब ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और अन्य सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी। इस बाबत चंडीडीह निवासी प्रभात सिंह, पप्पू सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने सरकार के प्रति आभार जताया है।

    कौड़ीयासी गांव जाने वाली खस्ताहाल कच्ची सड़क से ग्रामीणों को भारी परेशानी

    मनियां पंचायत अंतर्गत कौड़ीयासी गांव जाने वाली कच्ची सड़क लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इस रास्ते से प्रतिदिन ग्रामीणों और वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण सफर करना बेहद मुश्किल हो गया है। बरसात हो या गर्मी, हर मौसम में यह पथ लोगों को परेशान करता है।

    ग्रामीण बताते हैं कि इस मार्ग का कभी पक्का निर्माण नहीं कराया गया। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ के कारण न तो वाहन आसानी से गुजर पाते हैं और न ही पैदल चलना सुरक्षित रह गया है। लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरते हैं। आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है।

    लोगों ने कई बार संबंधित पदाधिकारियों तक शिकायत पहुंचाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत ठीक होने से न केवल उनका सफर आसान होगा बल्कि वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो सकेगी।

    इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने कहा कि कच्ची सड़क की समस्या से वे अवगत हैं। मामले को वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा, ताकि शीघ्र ही समाधान निकल सके।