Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loan Scheme: बिना गारंटी के मिल रहा 15 हजार तक का लोन, सरकार इन लोगों को दे रही ये खास सुविधा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:17 PM (IST)

    बांका में पीएम स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार ने योजना को 2030 तक बढ़ाया और ऋण राशि 15 हजार तक कर दी। जिले के ढाई हजार से अधिक कारोबारियों को इसका लाभ मिलेगा। हालिया सर्वे में वंचित कारोबारियों की पहचान की गई है जिन्हें जल्द ही पहली किस्त मिलेगी। योजना का उद्देश्य कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

    Hero Image
    रेहड़ी-पटरी वालों को अब बिना गारंटी 15 हजार तक ऋण

    संवाद सूत्र, बांका। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे और फुटकर विक्रेताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। साथ ही सरकार ने भी इस योजना को 31 मार्च 2030 तक बढ़ा दिया है। जिससे फुटकर विक्रेताओं को काफी लाभ होगा। इसके साथ-साथ सरकार ने ऋण राशि में भी बढ़ोतरी कर दिया है। अब बिना गारंटी के फुटकर विक्रेताओं को 15 हजार तक ऋण (लोन) दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पहली किस्त 10 हजार रुपए तक दी जा रही थी, जबकि दूसरी किस्त का लोन 20,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपए किया गया है। तीसरी किस्त की ऋण राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तीसरी किस्त 50,000 रुपए पर ही बनी रहेगी। इस बढ़ी हुई ऋण राशि का लाभ जिले के ढाई हजार से अधिक छोटे कारोबारियों को मिलेगा।

    डीएनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में सर्वे कराया गया था। जिसमें वैसे कारोबारियों की पहचान की गई थी, जिन्हें पीएम स्वनिधि योजना का लाभ नहीं मिला था।

    बांका नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे करीब एक हजार कारोबारियों की पहचान की गई है। जबकि नगर पंचायत अमरपुर में 200, नगर पंचायत कटोरिया और बौंसी में 150-150 कारोबारियों की पहचान की गई है। इन सभी को जल्द पहली किस्त की राशि दी जाएगी।

    ढाई हजार से अधिक लोगों को लाभ

    पीएम स्वनिधि योजना का लाभ ढाई हजार से अधिक छोटे कारोबारियों को दिया जा चुका है। बांका नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे करीब 1300 कारोबारियों को लाभ दिया जा चुका है, जबकि नगर पंचायत अमरपुर में 700, नगर पंचायत कटोरिया और बौंसी में 200-200 कारोबारियों को लाभ मिल चुका है। हालांकि इसमें से करीब एक दर्जन लोगों ने पहली किस्त की राशि 10 हजार लेकर अब तक नहीं लौटाया है। हालांकि इन लोगों को फिर से कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    छोटे कारोबारियों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर

    डीएनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ छोटे कारोबारियों को देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है। छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसमें पहली बार लोन के रुपए में पहले 10 हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब 15 हजार दिए जाएंगे। समय पर इस पैसे को लौटाने के बाद अगली बार 25 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा। दूसरी किस्त की राशि भी समय पर चुकाने पर 50 हजार रुपए का लोन दिया जाता है।

    शहर में बनेगा वेंडिंग जोन

    शहर में वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जाएगा। इसका काम जल्द होना है। करीब 60 लाख की लागत से शिवाजी चौंक स्थित सब्जी मार्केट में इसका निर्माण कराया जाएगा। वेंडिंग जोन के बन जाने से सब्जी विक्रेता सहित अन्य फुटकर विक्रेताओं को वहां पर शिफ्ट किया जा सकेगा। अभी पूरे दिन शहरी में रोड के किनारे सब्जी और अन्य दुकानें सजी रहती है। इससे शहर में जाम की समस्या का भी स्थायी रूप से निदान भी हो जाएगा।

    शहरी क्षेत्र के छोटे कारोबारियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत अब पहली किस्त में 10 हजार की जगह 15 हजार रुपए की ऋण राशि दी जाएगी। जल्द ही नए सर्वे के आधार पर फुटकर विक्रेताओं को इसका लाभ दिया जाएगा। - अजीत कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक, डीएनयूएलएम