Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका वालों की बल्ले-बल्ले, पंजवारा में बाईपास के लिए बन रहा नया पुल

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 04:37 PM (IST)

    बांका जिले के पंजवारा में एनएच-333 ए के तहत बाईपास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। चीर नदी पर एक और पुल बन रहा है जिसकी लंबाई 240 मीटर होगी। लौढ़िया गांव के पास ओवरपास के लिए डायवर्जन बनाया गया है। इस बाईपास के बनने से क्षेत्र में विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही पंजवारा बाजार को जाम से मुक्ति मिलेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, पंजवारा (बांका)। Banka News: पंजवारा वासियों को एनएच-333 ए के अधीन बाईपास बनने से विकास का एक नया सफर शुरू होने वाला है।

    इसके लिए हाल में चीर नदी पर बने पुल के अलावा एक और पुल की सौगात मिली है। बाईपास के लिए बन रहा नया पुल, पहले बने पुल के उत्तर की ओर करीब पांच सौ मीटर दूर पर बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नए पुल की लंबाई पहले बने पुल से अधिक रहने वाली है। इसकी लंबाई 240 मीटर होगी। जबकि, पुल की चौड़ाई 14 मीटर रहेगी।

    इसकी जानकारी देते हुए निर्माण कार्य में लगी संवेदक एजेंसी के कर्मी सिंटू कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के पाइलिंग का काम नीचे लेवल का पूरा हो गया है। काम तेज गति से जारी है।

    वहीं, लौढ़िया गांव के पास बाईपास के लिए पुराने मुख्य पथ पर ओवरपास के लिए डायवर्जन बनाकर काम जारी है। लखपुरा व पंजवारा में बाईपास का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करा लिया जाएगा।

    वहीं, बाईपास के लिए नए सिरे से सड़क व पुल पुलिया बनने व यातायात शुरू हो जाने के बाद क्षेत्र विकास को और पंख लगेगा।

    स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे बाईपास के इर्द-गिर्द, आजू-बाजू में रोजी-रोजगार व पंजवारा बाजार को संकरी सड़क पर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।