Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार से झारखंड का सफर होगा सुहाना, इस जिले में 4 दर्जन जर्जर सड़कें होगी चकाचक

    Updated: Mon, 26 May 2025 02:49 PM (IST)

    बांका जिले के कटोरिया में जर्जर सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होगा। ग्रामीण कार्य विभाग ने 48 सड़कों को चिन्हित किया है जिनमें से 16 जयपुर क्षेत्र की हैं। झारखंड बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़कों की हालत सबसे खराब है। विभाग का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ निर्धारित समय में सड़कों का सुदृढ़ीकरण करना है।

    Hero Image
    बिहार से झारखंड का सफर होगा सुहाना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, जयपुर (बांका)। कटोरिया में जर्जर सड़कों पर चोटिल हो रहे पांव को जल्द ही राहत मिलने वाली है। ग्रामीण कार्य विभाग से कुल चार दर्जन ऐसे जर्जर सड़कों को चिह्नित किया गया है, जिसका सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन किया जाएगा। जिसमें से सिर्फ जयपुर क्षेत्र की 16 सड़कें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे खराब स्थिति झारखंड बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़कों की हो चुकी है। जिस पर लोगों का चलना बरसात के दिनों में दूभर हो जाता है। मुर्गी चौक से लेकर खैरखूंटी गांव होते हुए झारखंड बॉर्डर को जोड़ने वाली सडक की स्थिति काफी खराब हो चुकी है।

    सड़कों पर तालाब जैसे गड्ढे में जमा पानी को लांघ कर घर जाना राहगीरों के लिए जंग जीतने के बराबर है। यही स्थिति जयपुर जमदाहा रोड से नारायणपुर बायपास होते हुए झारखंड बार्डर को जोड़ने वाली सड़क की हो गई है। अगर विभागीय निगरानी में सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण की गई तो निश्चित तौर पर जर्जर सड़क से कटोरिया वासियों को निजात मिल जाएगी।

    कटोरिया में कुल 48 सड़कों की सुदृढ़ीकरण की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। कई जगहों पर कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ लक्ष्य हासिल करना विभाग की प्राथमिकता है। सत्येंद्र कुमार कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग-2 बांका।

    रोड का नाम और ऐस्टीमेट (लाख में)

    • चिरैयामोड़ से दिग्धीबांध - 144.24
    • कुलहडीया से कटहारा -  204.21
    • मुर्गी चौक से झारखंड बॉर्डर -  285.78
    • पिपराडीह से बहारनकोल -  96.28
    • चरकापाथर से मुकुंदा - 184.24
    • ऊपर चक मढ़िया से इंदुडीट से चिरैया मोड़ - 89.98
    • जमदाहा से घुठिया - 93.34
    • बालूकुरा रोड - 111.35
    • जमदाहा से रंगापतार - 91.75
    • जयपुर जानदार रोड से बरदबेहरा - 417.19
    • नारायणपुर से शेखाबांध - 198
    • जयपुर आरईओ रोड से झारखंड बॉर्डर - 137.5
    • लक्ष्मीपुर से लक्ष्मीपुर गांव - 233.14
    • करझौसा से मेढ़ा - 29.679
    • जमदाहा जयपुर रोड से सरूवा गांव - 34.853
    • तेनगरिया कारी पहाड़ी से गिधमड़वा - 38.232