Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:26 PM (IST)
बांका में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत जीविका से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये मिलेंगे। पहले चरण में 1.36 लाख महिलाओं को लाभ होगा भुगतान सीधे खाते में होगा। नई महिलाओं के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है और कई कर्मचारी निलंबित किए गए हैं। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी।
संवाद सहयोगी, बांका। मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत जिले की जीविका से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार सृजन के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए गांव से लेकर शहर तक महिलाओं को इस अभियान में जोड़ने का काम हो रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर करना है। पहले फेज में करीब एक लाख 36 हजार जीविका दीदियों को लाभ दिया जाएगा।
जीविका के प्रखंड प्रसार पदाधिकारी आफरीन परवेज ने बताया कि इस राशि से महिलाएं अपना स्वरोजगार शुरू करेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी। जिले में जीविका से जुड़ी कुल करीब पौने तीन लाख महिलाएं हैं, जो विभिन्न सरकारी लाभ ले रही हैं।
भुगतान प्रक्रिया एनयूएलएम पोर्टल के माध्यम से होगी और राशि 20 सितंबर के बाद सीधे जीविका दीदियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। नई महिआओं को लाभ के लिए आवेदन प्रारंभ जिले में इस योजना की निगरानी करीब 2,100 जीविका सीएम कर रही हैं।
नई महिलाओं को इस अभियान में जोड़कर उन्हें भी लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। मंगलवार से नए दीदियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हालांकि, अभियान में कुछ लापरवाही भी सामने आई। कई जगहों पर पैसे उगाही की शिकायतें मिलीं, जिनमें लगभग एक दर्जन जीविका सीएम संलिप्त पाए गए और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि ऐसी हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच में सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभागीय पोर्टल पर पूरे जिले में 1,98,395 जीविका दीदी निबंधित हैं, जिन्हें योजना के पहले फेज में लाभ दिया जाएगा।
आफरीन परवेज ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ लेकर महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार शुरू करेंगी और नई महिलाओं को भी शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा। विभाग इस योजना को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।
इस योजना से जिले की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।- पूरे जिले में निबंधित है पौने तीन लाख जीविका दीदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।