Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका में अस्पताल उद्घाटन के बाद भी सुविधाएं नदारद, 6 महीने से बिजली-पानी का इंतजार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:42 AM (IST)

    बांका जिले के जयपुर पंचायत में करोड़ों की लागत से बना पशु अस्पताल उद्घाटन के छह महीने बाद भी बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहा है। आवासीय सुविधा होने के बावजूद चिकित्सक रहने को तैयार नहीं हैं जिससे 50 हजार की आबादी प्रभावित है। विभाग ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।

    Hero Image
    जयपुर का नया पशु अस्पताल बिजली-पानी के बिना अधूरा। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, जयपुर (बांका)। कटोरिया प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित जयपुर पंचायत में करोड़ों की लागत से बने प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल का छह महीने पूर्व उद्घाटन तो हो गया, लेकिन आज तक यहां बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति यह है कि आवासीय व्यवस्था वाले इस अस्पताल में न तो पशु चिकित्सक रह पा रहे हैं और न ही जीवन रक्षक दवाओं के संरक्षण के लिए आवश्यक उपकरणों का उपयोग हो पा रहा है।  अत्याधुनिक और भूकंपरोधी ढांचे पर आधारित इस अस्पताल को जयपुर क्षेत्र की लगभग 50 हजार आबादी के लिए तैयार किया गया था।

    यहां पशुपालन किसानों की दूसरी बड़ी आय का साधन है। लंबे समय से समुचित पशु उपचार की सुविधा न होने से स्थानीय लोग परेशान थे। इसी समस्या के समाधान के लिए इस अस्पताल का निर्माण कराया गया था। 

    उद्घाटन के समय ही विभाग ने बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर जिलाधिकारी की बैठक में भी इसकी मांग उठाई थी। जिलाधिकारी ने भी इसे प्रमुखता से लेने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक विभागीय स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया।

    स्थिति यह है कि अस्पताल चिकित्सक को जून में बिजली विभाग की ओर से ओटीपी सत्यापन वाला मैसेज भी आया, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि कनेक्शन के लिए किसी भुगतान की आवश्यकता नहीं है। इसके बावजूद साढ़े तीन महीने बीत जाने पर भी कनेक्शन नहीं मिला। 

    वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल से कहा कि अस्थायी कनेक्शन के लिए आवश्यक तार खुद अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराना होगा। इससे निराश होकर चिकित्सक ने बिजली कनेक्शन की उम्मीद छोड़ दी है। 

    यही नहीं, जयपुर हिंदी कन्या मध्य विद्यालय भी डेढ़ साल से बिजली के इंतजार में है। प्रधानाध्यापक विनय बेसरा ने बताया कि विभागीय उदासीनता की शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी को भी की, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है।

    उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी की बैठक में ही जयपुर के नए पशु अस्पताल में बिजली कनेक्शन की मांग की गई थी। जिस पर विभागीय कार्यपालक अभियंता ने अभिलंब बिजली लगवाने का आश्वासन दिया था। -  राजीव रंजन, जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी