Banka News: 200 करोड़ की लागत से चांदन नदी पर बनेगा 170 मीटर लंबा पुल, टीम ने किया सर्वे
बांका के अमरपुर में चांदन नदी पर वासुदेवपुर-बीरमां को जोड़ने वाले पुल का निर्माण होगा। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने बताया कि लगभग 200 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का सर्वे पटना से आई टीम ने किया। दशकों से ग्रामीण इस पुल की मांग कर रहे थे जिससे अब उनका सपना पूरा होगा।

दो सड़कों की मिली प्रशासनिक स्वीकृति, पुल का रास्ता भी साफ
रजौन और धोरैया प्रखंड में दो कच्ची सड़कों के पक्कीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। राजद विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि उनकी अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत दोनों सड़कों को मंजूरी दी है। पहली सड़क उपरामा शिव मंदिर से गोपालपुर महादलित टोला तक बनेगी। इसकी लंबाई करीब 3.2 किमी होगी। इस पर चार करोड़ 65 लाख रुपये खर्च होंगे।
दूसरी सड़क धोरैया-नवादा रोड से सिझत महादलित टोला तक बनेगी। इसकी लंबाई करीब 1.115 किमी होगी। इस पर एक करोड़ 33 लाख रुपये की लागत आएगी। दोनों सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
विधायक ने बताया कि नंदुचक गांव के पास कतरिया नदी पर पुल को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग, पटना के अभियंता प्रमुख ई. निर्मल कुमार ने बांका-2 के कार्यपालक अभियंता को पुल निर्माण स्थल का सर्वे कराकर डीपीआर तैयार करने और तकनीकी अनुमोदन के लिए भेजने का निर्देश दिया है। सहायक अभियंता सनोज कुमार ने सर्वेयर टीम के साथ जाकर पुल का सर्वे किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।