Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक को प्रभार नहीं देने वाले नपेंगे, प्रभारी की सूची तलब

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:50 PM (IST)

    बांका जिले में विभागीय आदेश के बावजूद कई विद्यालयों में पूर्व प्रभारियों द्वारा नए प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है जिससे विद्यालय का संचालन प्रभावित हो रहा है। वित्तीय प्रभार देने में टालमटोल करने पर कुछ शिक्षकों का वेतन रोका गया है। डीपीओ ने संपूर्ण प्रभार नहीं देने वालों की सूची तलब की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक को प्रभार नहीं देने वाले नपेंगे

    जागरण संवाददाता, बांका। विभागीय आदेश पर जिला में जुलाई अंतिम सप्ताह तक ही माध्यमिक विद्यालयों में 105 प्रधानाध्यापक और प्राथमिक विद्यालयों में करीब पांच सौ प्रधान शिक्षकों ने योगदान कर लिया है। विद्यालय में योगदान का एक महीना बीत जाने के बाद भी कई विद्यालयों में पूर्व के प्रभारी ने उन्हें प्रभार नहीं सौंपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे विद्यालय का संचालन बाधित है। कुछ केवल शैक्षणिक प्रभार देकर वित्तीय प्रभार देने में टालमटोल कर रहे हैं। इस पर जिला में पिछले सप्ताह ही चार प्रभारी पर वेतन रोक की कार्रवाई हो चुकी है।

    अब डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने संपूर्ण प्रभार नहीं देने वाले प्रभारी की सूची तलब की है। इसके लिए सभी बीईओ को आदेश जारी कर उनसे ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी गई है।

    डीपीओ ने बताया कि पहली बार पूरे राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से परीक्षा आयोजित कर प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक की तैनाती की गई है। इसमें कई विद्यालयों में लगातार प्रभार नहीं देने की शिकायत मिल रही है। यह असहज करने वाली स्थिति है। अविलंब संपूर्ण प्रभार नहीं देने वाले शिक्षकों या प्रभारी की सूची बीईओ से मांगी गई है।

    इसके साथ ही वे कार्रवाई का प्रस्ताव भी देंगे। प्रभार नहीं देने वाले नियोजित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नियोजन समिति को प्रस्ताव दिया जाएगा।

    साथ ही प्रभार नहीं देने वाले विशिष्ट और बीपीएससी शिक्षकों के खिलाफ जिला स्तर से सीधे विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। डीपीओ ने बताया कि विभागीय आदेश का अनुपालन हर हाल में कराया जाएगा।

    चांदन के प्रधानाध्यापक आदित्य को राजकीय शिक्षक सम्मान

    चांदन कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार का चयन इस साल राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वरीय शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में उन्हें राजकीय सम्मान देंगे। इस साल पुरस्कार पाने वाले वे जिला के इकलौते शिक्षक हैं।

    उनके चयन की खबर पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी देवनारायण पंडित ने फोन कर उन्हें सूचना के साथ बधाई दी। आदित्य मूल रूप से सूईया के समीप तेतरिया गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जयप्रकाश वर्णवाल कई साल पंचायत के मुखिया रहे हैं। आदित्य कुमार 1994 बीपीएससी बैच के शिक्षक हैं।

    आदर्श मध्य विद्यालय चांदन और डुब्बा मध्य विद्यालय में उन्होंने शिक्षक के तौर पर लंबी सेवा दी। 2018 में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के बाद उनकी तैनाती कन्या मध्य विद्यालय चांदन में हुई। योगदान के समय विद्यालय की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन छह- सात की साल की मेहनत में बच्चों की प्रतिभा ने जिला से लेकर राज्य स्तर तक झंडा फहराया।

    उनके आने के बाद पहली बार बच्चों ने राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति का नाम जाना। इस साल आधा दर्जन बच्चे इसमें सफल हुए। पिछले कई साल से बच्चे इसमें सफल हो रहे हैं। इस साल बिहार दिवस पर क्विज प्रतियोगिता में उनके तीनों बच्चे जिला स्तर पर पहले से लेकर तीसरे स्थान पर रहे। एक बच्चा राज्य स्तर तक पहुंच कर विजेता बना।

    उनके विद्यालय में प्रशाल के साथ बना मंच पूरे बिहार में सबसे अलग है। श्री आदित्य ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना मिली है। उनके लिए यह निश्चित रूप से हर्ष का विषय है। वे गुरुवार को विद्यालय अवधि के बाद शाम को पटना के लिए निकलेंगे। इस सम्मान से उनकी जिम्मेदारी निश्चित रूप से बढ़ जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner