Banka News: बंगाल से दरभंगा ले जा रहे 58 किलो चांदी जब्त, तस्कर को किया गिरफ्तार
Banka News बांका के बाराहाट में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो चांदी तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 58 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए गए जिनके कोई कागजात नहीं दिखा पाए। तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और चांदी को दरभंगा बिहार ले जा रहे थे। पुलिस टैक्स चोरी और तस्करी के एंगल से जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बाराहाट (बांका)। Banka News: भागलपुर- हंसडीहा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने सोने-चांदी की तस्करी करने वाले दो तस्करों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसके पास से 58 किलो चांदी के आभूषण जब्त कर लिए।
पुलिस गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल के बैकुंठपुर थाना मैदनीपुर निवासी गुरु प्रसाद कर्माकर और दूसरा अमर मार्गिक बासुदेवपुर पश्चिम बंगाल निवासी हैं। दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सूचना के बाद एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ अर्चना कुमारी बाराहाट थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
गाड़ी की कागजात की मांग की
जानकारी के अनुसार वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चार पहिया वाहन पर सवार दो कारोबारी से गाड़ी की कागजात की मांग की। पर कोई कागजात नहीं मिले। गाड़ी में रखे बैग की जांच पर चांदी मिले। इनके पास से बरामद आभूषण के खरीद बिक्री से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि चांदी के आभूषण कहां पर आपूर्ति करना था।
जांच में क्या पता चला?
प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि राजस्व की चोरी करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में सोना चांदी के आभूषण की तस्करी की जाती है। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि जब्त चांदी बंगाल से बिहार के दरभंगा ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।
जब्त माल से संबंधित अभी तक कोई कागजात नहीं दिया है। ऐसे में पुलिस इसे टैक्स चोरी, तस्करी और हवाला से भी जोड़कर देख रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दस्तावेज मांगे गए, तो वे भागने का प्रयास करने लगा। उनके व्यवहार के कारण संदेह होने पर गाड़ी पर रखे बैग की तलाशी ली। इसमें भारी मात्रा में चांदी मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।