Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस जिले में जल्द खुलेगा डिग्री कॉलेज, छात्रों की समस्या होगी दूर; 12 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    बिहार में बांका जिले के कटोरिया में छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। कटोरिया में जल्द ही डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू होगा। पांच एकड़ जमीन पर बनने वाले इस कॉलेज का जिम्मा सोनू कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। लगभग 12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉलेज में दो भवन बाउंड्री वाल और आंतरिक सड़कें बनेंगी।

    By Murari Prasad Singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 28 Jun 2025 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग के किनारे फॉरेस्ट आईबी के पास स्थित पांच एकड़ 50 डिसमिल गैर मजरूआ सरकारी जमीन पर जल्द डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा।

    टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कॉलेज निर्माण का जिम्मा सोनू कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई है। संवेदक ने बताया कि एग्रीमेंट प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और उसके एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परियोजना पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। योजना के अनुसार कॉलेज परिसर में दो भवन का निर्माण, बाउंड्री वाल, आंतरिक सड़क और अन्य आधारभूत सुविधाओं का भी निर्माण कराया जाएगा।

    यह डिग्री कॉलेज कटोरिया और आस-पास के ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। बता दें कि वर्तमान में यहां कोई स्थायी डिग्री कॉलेज नहीं है। जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    इधर, कॉलेज निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने की खबर से स्थानीय छात्रों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

    कटोरिया बाजार स्थित एसपी यादव डिग्री कॉलेज के बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं को मजबूरन दूसरे शहरों में जाना पड़ता था।