Bihar News: भागकर रचाई शादी, जिंदगी साथ निभाने का किया वादा, प्रेमी ने शराब छोड़ने की भी खाई कसम
Bihar News प्रखंड क्षेत्र के कोरिया पंचायत की एक प्रेमिका ने कटोरिया प्रखंड के अपने प्रेमी के साथ भागकर की शादी रचाई है। जानकारी के अनुसार सलोनिया निवासी इन्द्रवती कुमारी व कटोरिया प्रखंड के धनुवसार पंचायत के ढकना गांव के मुकेश कुमार दोनों के बीच एक वर्ष से अधिक समय से प्रेम-प्रेसंग चल रहा था। दोनों ने भागकर शादी रचा ली थी।

संवाद सूत्र, चांदन (बांका)। Banka News: प्रखंड क्षेत्र के कोरिया पंचायत की एक प्रेमिका ने कटोरिया प्रखंड के अपने प्रेमी के साथ भागकर की शादी रचाई है।
जानकारी के अनुसार सलोनिया निवासी इन्द्रवती कुमारी व कटोरिया प्रखंड के धनुवसार पंचायत के ढकना गांव के मुकेश कुमार दोनों के बीच एक वर्ष से अधिक समय से प्रेम-प्रेसंग चल रहा था।
दोनों के बीच प्यार परवान पर चढ़ा तो प्रेमी युगल फोन पर बात कर घर से फरार हो गई और पांडेयडीह स्थित शीतला माता मंदिर में मंगलवार की रात विवाह कर के अपने स्वजन जानकारी दे दी। जानकारी पर पहुंचे दोनों के स्वजन के बीच दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा।
अंततः दोनों के स्वजन ने इस विवाह को कबूल कर लिया। लड़की की विदाई कराने दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद लड़के पक्ष के कई ग्रामीण द्वारा कराया गया।
दोनों के स्वजन राजी खुशी अपने -अपने घर लौट गए। नवविवाहिता ने जीवन भर साथ निभाने का वायदा किया। साथ ही जीवन भर शराब का सेवन नही करने की भी ग्रामीणों ने शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें
Bihar News: KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील के बारे में अच्छी खबर, अब इस विभाग में लगी सरकारी नौकरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।