Banka News: कटोरिया को नीतीश सरकार ने दी विकास की नई सौगात, 46 एकड़ भूमि पर बनेगा बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर
बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के मौथाबाड़ी पंचायत में बिहार सरकार बीएमपी ट्रेनिंग कैंप और राइफल शूटिंग सेंटर का निर्माण करेगी। 46 एकड़ भूमि गृह विभाग को सौंपी गई है। इस कैंप से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ग्रामीणों और नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। सरकार कटोरिया में वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर और डिग्री कॉलेज भी बनवा रही है।

शिक्षा, खेल, सुरक्षा और पर्यटन चारों क्षेत्रों में विकास की शुरुआत है। मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक इसके लिए बधाई के पात्र हैं। - सुनीता देवी, मुखिया मौथाबाड़ी
बीएमपी ट्रेनिंग कैंप क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लोगों को सुरक्षा की सुविधा मिलेगी। यह कटोरिया सहित जिला के लिए अच्छी बात है। - रविंद्र यादव, समाजसेवी
राज्य कैबिनेट की स्वीकृति से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिला सहित पड़ोसी जिले को भी सुरक्षा का लाभ मिलेगा। फुलेश्वर यादव
यह राज्य सरकार की बड़ी सौगात है। पुलिस केंद्र से क्षेत्र का हर क्षेत्र में विकास होगा। सुरक्षा बढ़ने से लोग हर प्रकार के व्यवसाय करेंगे। - मणिकांत कुमार
कटोरिया ही नहीं, बांका जिले के लिए यह वरदान साबित होगा। बीएमपी दस केंद्र खुलने से नई मजबूती मिलेगी। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करती हूं। यह इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बात है। - डॉ. निक्की हेंब्रम, विधायक, कटोरिया
राज्य मुख्यालय की इकाई बीएमपी -10 की स्थापना होगी। यहां एक हजार से अधिक जवानों के रहने की व्यवस्था होगी। सुरक्षा दृष्टिकोण से जिला आत्मनिर्भर साबित होगा। जमदाहा क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर का भी प्रस्ताव भेजा गया है। आनेवाले समय में बांका सुरक्षा क्षेत्र में इतिहास रचेगा। - उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी, बांका

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।