Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: कटोरिया को नीतीश सरकार ने दी विकास की नई सौगात, 46 एकड़ भूमि पर बनेगा बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:11 PM (IST)

    बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के मौथाबाड़ी पंचायत में बिहार सरकार बीएमपी ट्रेनिंग कैंप और राइफल शूटिंग सेंटर का निर्माण करेगी। 46 एकड़ भूमि गृह विभाग को सौंपी गई है। इस कैंप से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ग्रामीणों और नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। सरकार कटोरिया में वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर और डिग्री कॉलेज भी बनवा रही है।

    Hero Image
    कटोरिया को नीतीश सरकार ने दी विकास की नई सौगात, 46 एकड़ भूमि पर बनेगा बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। प्रखंड के मौथाबाड़ी पंचायत के तरपतिया टोला के पकरी गांव को बिहार सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद यहां बीएमपी ट्रेनिंग कैंप एवं राइफल शूटिंग सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए 46 एकड़ सरकारी भूमि चिह्नित कर गृह विभाग को दे दी गई है। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस कैंप से कटोरिया सहित जिला वासियों में खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की ओर से एनओसी जारी कर दी गई है और टेंडर प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस कैंप से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, साथ ही रोजगार और विकास कार्यों में भी रफ्तार आएगी। कटोरिया में विकास की दिशा में एक और कदम उठाते हुए सरकार ने नेशनल लेवल वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर भी प्रस्तावित किया है।

    इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद यहां डिग्री कालेज का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। करीब छह महीने पहले ओढ़नी डैम पर रिसार्ट का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस कैंप की घोषणा की थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

    शिक्षा, खेल, सुरक्षा और पर्यटन चारों क्षेत्रों में विकास की शुरुआत है। मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक इसके लिए बधाई के पात्र हैं। -  सुनीता देवी, मुखिया मौथाबाड़ी

    बीएमपी ट्रेनिंग कैंप क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लोगों को सुरक्षा की सुविधा मिलेगी। यह कटोरिया सहित जिला के लिए अच्छी बात है। -  रविंद्र यादव, समाजसेवी

    राज्य कैबिनेट की स्वीकृति से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिला सहित पड़ोसी जिले को भी सुरक्षा का लाभ मिलेगा। फुलेश्वर यादव

    यह राज्य सरकार की बड़ी सौगात है। पुलिस केंद्र से क्षेत्र का हर क्षेत्र में विकास होगा। सुरक्षा बढ़ने से लोग हर प्रकार के व्यवसाय करेंगे। -  मणिकांत कुमार

    कटोरिया ही नहीं, बांका जिले के लिए यह वरदान साबित होगा। बीएमपी दस केंद्र खुलने से नई मजबूती मिलेगी। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करती हूं। यह इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बात है। - डॉ.  निक्की हेंब्रम, विधायक, कटोरिया

    राज्य मुख्यालय की इकाई बीएमपी -10 की स्थापना होगी। यहां एक हजार से अधिक जवानों के रहने की व्यवस्था होगी। सुरक्षा दृष्टिकोण से जिला आत्मनिर्भर साबित होगा। जमदाहा क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर का भी प्रस्ताव भेजा गया है। आनेवाले समय में बांका सुरक्षा क्षेत्र में इतिहास रचेगा। -  उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी, बांका