Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: आपरेशन सिंदूर के बाद देशभक्ति का ज्वार, तिरंगे की बिक्री में बढ़ोतरी

    Updated: Sat, 10 May 2025 03:59 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में देशभक्ति का माहौल है। शहर में रैलियों और जुलूसों के चलते लोगों में जोश और गर्व की भावना है। तिरंगा झंडा बैज औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    आपरेशन सिंदूर के बाद देशभक्ति का ज्वार (जागरण)

    संवाद सूत्र, बांका। Banka News: आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में देशभक्ति का माहौल चरम पर है। खासतौर पर शहर में रैलियों, जुलूसों और विजय उत्सवों के चलते लोगों में जोश और गर्व की भावना साफ झलक रही है। इसका असर बाजारों पर भी दिखाई दे रहा है। जहां तिरंगा झंडा, बैज और अन्य देशभक्ति से जुड़े सामानों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदारों राजेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि पिछले तीन दिनों के बाद तिरंगे की मांग कई गुना बढ़ गई है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अलावा कई खास मौकों पर इसकी बिक्री होती थी, लेकिन पिछले दो दिनों से हर उम्र और वर्ग के लोग तिरंगा खरीदने दुकानों पर पहुंच रहे हैं।

    बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई अपने हाथ में झंडा लिए देश के प्रति गर्व महसूस कर रहा है। बताया कि ऐसा उत्साह हमने केवल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ही देखा था। लेकिन आपरेशन सिंदूर की कामयाबी ने लोगों के दिलों में नया जोश भर दिया है।

    बताया कि कई सामाजिक संगठनों ने तिरंगा रैलियों का आयोजन किया है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर ही युवाओं में देश के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना जागृत हो रही है।

    ये भी पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच बिहार सरकार ने 4 विभागों की छुट्टियां की रद, अपनी पोस्ट पर तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी

    India Pakistan News: युद्ध के समय आप भी कर सकते हैं देश की सेवा, भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला