Banka News: बांका जिले में बनेगी 50 किलोमीटर नई सड़क, 80 करोड़ आएगी लागत; जमुई जाना होगा आसान
बेलहर विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक मनोज यादव के प्रयास से 80 करोड़ रुपये की लागत से 50 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। चिह्नित सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया सरकार को भेज दी गई है। इन सड़कों के बनने से बेलहर फुल्लीडुमर और चांदन प्रखंड के लोगों का आवागमन सुगम होगा और कई गांव आपस में जुड़ जाएंगे।

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। बेलहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलहर, फुल्लीडुमर और चांदन प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय जदयू विधायक मनोज यादव के अथक प्रयास से 80 करोड़ रुपये की प्राक्कलन राशि से 50 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों और संपर्क पथ के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है।
सभी चिह्नित सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया को विभाग द्वारा सरकार को भेज दिया गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। फिर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
विधायक ने बताया कि बेलहर प्रखंड क्षेत्र के लखराज खुटहरी गांव से राजपुर श्मशान काली मंदिर होते हुए चौरा गांव तक पक्की सड़क, बेलहर झुनका रोड से पूर्वी पंडित टोला घुठिया, बांका-बेलहर रोड के सिमरिया चौक से चंदननगर काली मंदिर होते हुए बलिया राजारामपुर,बगधसवा से मारीकुंड तक सड़क बनेगी।
इसके अलावा, डैम रोड से कैलाशपहाड़ी, बेलहर-संदीपी पथ से बदला, मधुकरपुर से कुमरैल, शिवलोक से घटवारी होते हुए मधुकरपुर, देवघर-अजगैवीनाथ रोड से मध्य विद्यालय होते हुए घोड़बहियार बीरगांव, दौलतपुर मोड़ से बिशनपुर नगेल, बेलहर-झाझा रोड के तिन पहड़िया से बहजोरा तक सड़क बनेगी।
टेंडर प्रक्रिया में सरदारा से धोबटिया, फुल्लीडुमर और चांदन प्रखंड के अनिल दास के घर से प्राथमिक स्कूल काली किशनपुर, अंगराजोर यादव टोला से भीतिया मचना रोड, सलैया धावावरण लालजी टोला से गारीजोर धावा, शिवनारायण डीलर के घर से चमकलाल यादव के घर तक की सड़क भी शामिल है।
इन सभी सड़कों के निर्माण से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। कई सड़कें शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ जमुई जिले से भी जुड़ती हैं। जदयू के जिला महासचिव गोयल भगत ने बताया कि विधायक के अथक प्रयास से सभी सड़कों का निर्माण कार्य की प्रक्रिया संभव हुई है। जनता की वर्षों से की जा रही मांग पूरी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।