Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट क्रेडिड कार्य सहित अन्य योजनाओं के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Dec 2021 07:41 PM (IST)

    संवाद सूत्र बांका युवाओं को ऊंची शिक्षा प्राप्त करने और नौकरी तलाश में मदद के लिए सरक ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टूडेंट क्रेडिड कार्य सहित अन्य योजनाओं के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

    संवाद सूत्र, बांका : युवाओं को ऊंची शिक्षा प्राप्त करने और नौकरी तलाश में मदद के लिए सरकार द्वारा सात निश्चय योजना में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए पंचायत स्तर पर तीन जनवरी से कार्यशाला आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि इससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। डीआरसीसी के प्रबंधक रजनीश राज ने बताया कि उक्त योजना का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी प्रखंड़ों में स्कूल या कालेज में कार्यशाला का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए डीआरसीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

    स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 वीं पास छात्र-छात्राओं को बीए, बीएससी, इंजीनियरिग, मेडिकल, प्रबंधन व विधि की पढ़ाई के लिए कर्ज ले सकेंगे। कर्ज का अधिकतम सीमा कुछ भी हो सकता है, लेकिन इसमें सरकार द्वारा चार लाख तक के मूलधन और ब्याज पर बैंकों को गारंटी देगी। इसके लिए छात्रों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद डीआरसीसी द्वारा वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

    स्वयं सहायता भत्ता योजना

    पढ़ाई के बाद युवाओं को रोजगार ढूंढने में पैसे के लिए परेशानी न हो इसके लिए सरकार द्वारा दो वर्षों तक एक हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाता है। इसका लाभ 12 वीं पास 20 से 25 वर्ष के युवाओं को दिया जाता है। इसके साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंड़ों में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। जहां पर कंप्यूटर ट्रेनिग, व्यवहार कौशल सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जाता है।