ठहाकों की बारिश से नहाया बांका
बांका। दैनिक जागरण के अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का शनिवार को आरएमके स्कूल मैदान पर हुआ। ...और पढ़ें

बांका। दैनिक जागरण के अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का शनिवार को आरएमके स्कूल मैदान पर हुआ। इसका विधिवत शुभारंभ बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, विधान पार्षद मनोज यादव, प्रभारी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, एसपी स्वप्नाजी मेश्राम, एएसपी अभियान ओमप्रकाश, डीएसपी संजय कुमार, अद्वैत मिशन के निदेशक अरविद, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्वेता कुमारी, उपप्रमुख निशा देवी, लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव आदि ने दीप जला कर किया। इसके पहले उन्होंने दैनिक जागरण के संस्थापक, मां सरस्वती और भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके पहले अतिथियों का बुके देकर स्वागत दैनिक जागरण परिवार के सदस्यों ने किया। कवियों का स्वागत प्रायोजकों ने किया। इसके बाद सरदार मंजीत सिंह के संचालन में काव्य पाठ की शुरुआत हुई। पहले कवयित्री श्वेता सिंह ने मां शारदे की वंदना से कविता पाठ शुरू किया। इसके बाद देर रात तक हास्य व्यंग्य की रचना से आरएमके मैदान पर कवियों ने ठहाकों का पहाड़ खड़ा दिया। हजारों की संख्या में श्रोता एक-एक शब्द पर गुदगुदाते रहे। रात 11 बजे जब कवि सम्मेलन परवान पर चढ़ा, तब एहसान कुरैशी ने मंच संभाला। उनकी चुटकी और बोलने की अदा ने श्रोताओं को लोट पोट कर दिया।
------------------------
कवियों ने की श्रृष्टि की कामना : डीआइजी
कवि सम्मेलन के शुभारंभ के मौके पर डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि भारतीय प्राचीन और वैदिक इतिहास में कवियों की महत्ता रही है। उन्होंने ही श्रृष्टि की कामना की। यह हमारा सौभाग्य है कि हम आज भी कवियों को सुन रहे हैं। बांका के लोग इतनी बड़ी संख्या में इससे सुनने जुटे हैं यह हमारी सांस्कृतिक और बौद्धिक विकास की ओर इशारा करता है। उन्होंने इतने भव्य और विशाल आयोजन के लिए दैनिक जागरण की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के समय से ऐसे स्वस्थ कार्यक्रम की सख्त जरूरत है।
---------------------
जागरण का हर कार्यक्रम बेमिसाल : मंत्री
कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ करने के बाद बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि आज कवियों का दिन है। दैनिक जागरण लगातार बांका में ऐसा भव्य आयोजन करा रही है। वे लगातार इसके सहभागी बने हैं। ऐसे आयोजन को उनका हमेशा साथ मिलेगा। दैनिक बांका के लोगों का बौद्धिक विकास करने के साथ हंसी और ठिठोली का भी लगातार आयोजन कराती रही है। कहावत है कि जहां ना जाए रवि वहां जाए कवि।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।