Bihar के इस जिले में रोशन होंगी गलियां, बाजारों में बनेंगे शौचालय और...
बांका नगर परिषद ने शहर में नई स्ट्रीट लाइटें लगाने और सार्वजनिक शौचालय बनाने का फैसला किया है। खराब लाइटों को एलईडी से बदला जाएगा और महिलाओं के लिए पिंक शौचालय भी बनेंगे। सभी 26 वार्डों का सीमांकन होगा और पार्किंग व्यवस्था सुधारी जाएगी। 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा जिससे शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, बांका। शहरवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा और मुख्य बाजारों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने की। बैठक में पार्षदों ने क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया और इन मुद्दों पर जोर दिया। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि खराब स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कराकर उन्हें नई एलईडी लाइटों से बदला जाएगा।
इससे रात में आवागमन में सुविधा होगी और आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। वहीं, बाजार क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे। कुल 36 शौचालय सीटें लगाई जाएंगी। इसमें से 21 सीटों के लिए सर्वे भी हो चुका है। शेष जगहों पर शौचालय निर्माण के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं।
बस स्टैंड और डोकानिया मार्केट के पास महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनाए जाएंगे। इन शौचालयों के निर्माण और रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी। आवश्यकतानुसार कुछ अन्य स्थानों पर भी पिंक टॉयलेट बनाए जा सकते हैं।
शहर के वार्डों का होगा सीमांकन
नगर परिषद के सभी 26 वार्डों की सीमाओं को स्पष्ट करने के लिए सामान्य बोर्ड की बैठक में एक बड़ा कदम उठाया गया है। आने वाले दिनों में प्रत्येक वार्ड का सीमांकन कर प्रमुख स्थानों पर साइनबोर्ड लगाए जाएँगे, ताकि लोगों को अपने वार्ड के बारे में आसानी से जानकारी मिल सके।
दरअसल, कई बार लोगों को यह पता ही नहीं होता कि वे किस वार्ड में रहते हैं, जिससे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती है। सीमांकन के बाद प्रमुख स्थानों पर साइनबोर्ड लगने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
पार्किंग स्थल की होगी व्यवस्था
सामान्य बोर्ड की बैठक में शहर की पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी चर्चा हुई। जिसमें सम्राट अशोक भवन के सामने एक पार्किंग स्टैंड और काली पोखर के सामने एक पार्किंग स्टैंड की व्यवस्था करने पर सहमति बनी।
हालांकि, इन पार्किंग स्टैंडों में किन वाहनों से कितना पार्किंग शुल्क लिया जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। इसके अलावा वार्ड नंबर छह में नल जल योजना का काम नए सिरे से कराया जाएगा। ताकि हर घर तक पानी की आपूर्ति हो सके। अभी यहां पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
ग्रीन एंड क्लीन सिटी के लिए भी विशेष पहल की जाएगी। चेयरमैन बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि 15 अगस्त तक सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य बाजार के अलावा गली-मोहल्लों से नियमित रूप से कचरा उठाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. विनीता प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, वार्ड पार्षद पंकज दास, विकास चौरसिया, सौरभ झा, जगदीश यादव आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।