Banka News: काम में लापरवाही शिक्षिका और आदेशपाल को पड़ी भारी, DM ने किया सेवामुक्त
बांका में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम अंशुल कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से दो छात्राओं के भागने पर शिक्षिका और आदेशपाल को सेवामु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बांका। डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बांका के छात्रावास से दो छात्राओं के ताला खोलकर भागने के प्रकरण में अंशकालिक शिक्षिका कंचन कुमारी और आदेशपाल रविराज की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है।
तीन दिन पहले फरार हुईं छात्राएं
तीन दिन पूर्व ही छात्रावास की दो छात्राएं ताला खोलकर फरार हो गई थी। अधिकारी की जांच में पता चला कि शिक्षिका और आदेशपाल बिना किसी सूचना के छात्रावास से हर दिन गायब रहते हैं। इसी तरह शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की समीक्षा में भी कई गड़बड़ी सामने आने पर सख्ती का आदेश दिया।
गलत तरीके से हाजिरी बना रहे शिक्षकों पर भी गिरेगी गाज
डीएम ने कहा कि गलत तरीके से हाजिरी बना रहे या जिला से बाहर रहकर हाजिरी बनाने वाले सभी शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे शिक्षकों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पाठ्यपुस्तक की समीक्षा में बीईओ को बीआरसी को मिले शत प्रतिशत पुस्तक का वितरण करा देने को कहा गया। बीआरसी में कोई पुस्तक पड़ी नहीं रहनी चाहिए। साथ ही जिले में 7978 बच्चों के नामांकन गैप को दो दिनों के अंदर पूर्ण कराने कहा गया।
विद्यालयों की विभिन्न समस्या पर 27 मई को सभी बीआरसी में गुरुगोष्ठी का आयोजन होगा। असैनिक निर्माण की समीक्षा के दौरान शिक्षा भवन एवं बेलहर प्रखंड में निर्माणाधीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के धीमे निर्माण कार्य पर अपर मुख्य सचिव को लिखने का निर्णय लिया गया।
नीति आयोग के काम की जांचकर ही भुगतान करने तथा आधा अधूरा काम रहने पर संवेदक का भुगतान रोकने का आदेश दिया गया। नेताजी सुभाष चंद्र आवासीय विद्यालय चक्काडीह के भवन का रंग-रोगन कराने को कहा गया। उस छात्रावास में बिजली विभाग से अत्यधिक बिल भेजने का मामला उठाने पर अविलंब इसमें सुधार का निर्देश दिया गया।
छात्रों की लाभुक योजना की समीक्षा में मेधा साफ्ट एवं पीएमएस पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में डीईओ कुंदन कुमार, डीपीओ एसएसए राजकुमार राजू, डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव, एआरपी मनोहर सिंह मौजूद रहे।
लैंगिक उत्पीड़न रोकने को बनेगी टीम
डीएम ने समीक्षा बैठक में महिला शिक्षिकाओं की बढ़ी संख्या के मद्देनजर कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न कमिटी गठित करने का निदेश डीईओ दिया। डीएम ने कहा कि महिला शिक्षिका विद्यालयों में हो रहे लैंगिक उत्पीडन से संबंधित शिकायत संबंधित कमेटी के समक्ष कर सकेंगे।
कमेटी शिकायत के आधार पर मामले की त्वरित जांचकर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव देगी। साथ ही सभी विद्यालयों में महिला शिक्षिका के लिए पेयजल एवं शौचालय की सुविधा बहाल करने को कहा गया।
शौचालय की साफ-सफाई अनिवार्य रूप से करायेंगे। शौचालय विहीन विद्यालयों में प्राथमिकता से इसका निर्माण होगा। कोई भी महिला शिक्षिका एसएसए की संभाग प्रभारी सुनीता कुमारी को दूरभाष संख्या 8544411056 पर फोन कर शौचालय से संबंधित शिकायत दर्ज कराएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।