Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के आते ही युवक ने पटरी पर रख दिया सिर, लोको पायलट ने लगाया ब्रेक; मगर...

    भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर टेकनी हॉल्ट के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। लोको पायलट के ब्रेक लगाने के बावजूद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन परिचालन बाधित हुआ। पुलिस ने शव को हटाकर ट्रेन को रवाना किया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी।  

    By Priyaranjan kumarEdited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:45 PM (IST)
    Hero Image

    संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड के टेकनी हॉल्ट के पास एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शव की पहचान नहीं हो सकी है।

    जानकारी के अनुसार, भागलपुर की ओर से बांका इंटरसिटी ट्रेन आ रही थी। उसी समय युवक पटरी के बगल में खड़ा था। जैसे ही ट्रेन पास आई, युवक ने सिर पटरी पर रख दिया।

    लोको पायलट ने युवक को देखा और ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

    ट्रेन का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे जीआरपीएफ और थाना के अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पटरी से हटाकर ट्रेन को फिर से रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

    ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह उक्त जगह ही एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। बाद में शव की पहचान प्रखंड के दयालपुर गांव निवासी शैलेश यादव के पुत्र रूपेश यादव के रूप में हुई थी। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान के प्रयास जारी है।