Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM रोजगार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी, दर्जनों महिलाएं हुईं शिकार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:57 AM (IST)

    बांका जिले के अमरपुर में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। डुमरामा मोहल्ला की महिलाओं ने संध्या भट्टाचार्य पर योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा किया और बीडीओ से न्याय की गुहार लगाई है। बीडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    महिला रोजगार के नाम पर दर्जनों महिलाओं से ठगी। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो डुमरामा मोहल्ला के महिलाओं से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं से ठगी हुई है।

    ठगी की शिकार महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया, जिससे प्रखंड मुख्यालय में काफी देर तक गहमागहमी बनी रही। बीडीओ प्रतीक राज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में महिलाओं ने डुमरामा की ही संध्या भट्टाचार्य पर ठगी करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संध्या भट्टाचार्य एक राजनीतिक पार्टी की कार्यकर्ता बताई जा रही है। बेबी देवी, सुलेखा देवी, आशा देवी, मंजू देवी, सोनी देवी, अमित साह, नीलांबर साह आदि ने बताया कि संध्या भट्टाचार्य ने मोहल्ला की महिलाओं को गुमराह कर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दस हजार रूपया दिलाने के नाम पर एक-एक हजार रूपया ठगी कर ली।

    चार दिन के अंदर योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दी थी। जब योजना की राशि बैंक खाता में नहीं आया तो पूछताछ के लिए गई तो उन्होंने गाली-गलौज करने लगी। साथ ही अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर सभी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।

    महिलाओं ने बताया कि इस तरह की ठगी की अन्य कई घटना को अंजाम भी दे चुकी है। इधर, संध्या भट्टाचार्य से पूछे जाने पर बताया कि सभी महिलाएं डुमरामा मोहल्ला की है। महिलाओं ने दुर्भावना से ग्रस्त हो मेरे उपर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

    बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि योजना का लाभ दिलाने का नाम पर संध्या भट्टाचार्य पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दी है। वह जीविका बीपीएम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही ठगी की शिकार महिला को थाना में लिखित आवेदन देने को कहा है, ताकि ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।