सीएम नीतीश कुमार ने निभाया अपना वादा, 199 करोड़ से चौड़ी होगी बांका-भागलपुर सड़क; झारखंड और बंगाल तक बेहतर होगा सफर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद बांका-भागलपुर मुख्य सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। 199 करोड़ रुपये की लागत से 44.300 किलोमीटर लंबी सड़क को 7 मीटर से 10 मीटर किया जाएगा। अमरपुर में बाईपास बनने से जाम से राहत मिलेगी। इस परियोजना से बांका भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों और व्यापारियों को लाभ होगा।

बिजेन्द्र कुमार राजबंधु, बांका। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद बांका-भागलपुर मुख्य सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है।
पथ निर्माण विभाग ने 199 करोड़ रुपये की लागत से निविदा जारी कर दी है। लगभग 44.300 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर की जाएगी। इसके बाद यह सड़क टू-लेन कहलाएगी।
फिलहाल अमरपुर में बाईपास बन रहा है। इससे बांका और भागलपुर के बीच दूरी कम हो जाएगी तथा अमरपुर बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। विभाग के अनुसार निर्माण के लिए 37 हेक्टेयर जमीन पर वन विभाग से एनओसी लिया जाएगा।
दस छोटी-छोटी पुलिया और दो मेगाब्रिज का भी निर्माण
दरअसल, सड़क निर्माण में दस छोटी-छोटी पुलिया और दो मेगाब्रिज का भी निर्माण होगा। इनमें एक बांका के इंग्लिश मोड़ पर और दूसरा भागलपुर जिले के रतनगंज के आगे बनेगा।
स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि जनता की मांगों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी स्वीकृति दी है। प्रगति यात्रा पर उन्होंने इस सड़क का शिलान्यास भी किया है। इस परियोजना से बांका और भागलपुर सहित झारखंड, बंगाल, कोसी और सीमांचल के यात्रियों और व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा।
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि निर्माण कार्य 36 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही संवेदक को पांच साल तक सड़क का रखरखाव भी करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।