अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज को BCI और TMBU से मिली मान्यता, इन दो कोर्स में जल्द शुरू होंगे एडमिशन
बांका के अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया और तिलकामांझी विश्वविद्यालय से मान्यता मिल गई है। यहां तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स शुरू होंगे जिनमें 240 सीटें हैं। चेयरमैन अरविंदाक्षण माडम्बथ ने बताया कि दाखिला मेरिट और परीक्षा के आधार पर होगा। कॉलेज में अनुभवी शिक्षक और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

संवाद सूत्र, बाराहाट (बांका)। अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया और भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय से तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय बीए एलएलबी की मान्यता प्राप्त हुई है। अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज में पढ़ाई इसी सत्र से शुरू होगी।
ज्ञात हो कि 2024 में बिहार सरकार द्वारा संस्थान का निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद तिलकामांझी विश्वविद्यालय को एनओसी प्रदान की गई। बार काउंसिल ऑफ इंडिया में अप्रूवल के लिए आवेदन किया गया था, और जून में कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
14 अगस्त को कॉलेज की संबद्धता प्रदान की गई, जिसके तहत तीन वर्षीय और पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रमों में 240 सीटें आवंटित की गई हैं।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा एडमिशन
अद्वैत मिशन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन अरविंदाक्षण माडम्बथ ने बताया कि यहां दो प्रकार के पाठ्यक्रम संचालित होंगे। तीन वर्षीय एलएलबी (स्नातक के बाद) और पांच वर्षीय बीए एलएलबी (इंटरमीडिएट के बाद)।
दोनों पाठ्यक्रम राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे। प्रवेश प्रक्रिया मेरिट और परीक्षा के आधार पर होगी। कॉलेज में अनुभवी शिक्षकों की टीम, आधुनिक पुस्तकालय और डिजिटल संसाधनों की सुविधा उपलब्ध है। मूट कोर्ट की स्थापना भी की गई है, जहां छात्रों को व्यावहारिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
छात्रों को राजधानी के कॉलेजों जैसी सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है। नामांकन और पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए छात्र कॉलेज की वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
अद्वैत मिशन संस्थान के डॉ. साकिब तौफीक विजय कुमार, डॉ. साकिब तौफीक, मोहनदासन और तिमांविवि के कुलपति प्रो. डॉ. जवाहर लाल, तिमांविवि के सिनेट सदस्य डॉ . मृत्युंजय सिंह गंगा ने चेयरमैन अरविंदाक्षण माडम्बथ को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।