तीन दिन होली गीतों पर झूमता रहा गांव-कस्बा
बांका। होली का त्योहार जिला भर में उमंग, उत्साह और उल्लास के माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो
बांका। होली का त्योहार जिला भर में उमंग, उत्साह और उल्लास के माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। पूरे तीन दिन लोगों के सिर होली की खुमारी चढ़ कर बोली। क्या बच्चे, बूढ़े, युवा, महिला, युवतियां अपने अपने अंदाज से इसका जश्न मनाने में जुटे रहे। वैसे को लेकर प्रशासन की सक्रियता नहीं के बराबर रही। सभी बाजारों में शराब खुलेआम बिकती दिखी।
चांदन: प्रखण्ड भर में होली धूमधाम और शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया। होली के दिन युवा बुजुर्ग बच्चे और महिलाए रंग और अबीर एक दूसरे को लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर होली गाने वालों ने घर घर और बाजार के चौराहे पर होली गाकर लोगों में उत्साह भरा। चांदन में गरिमा संस्था के सदस्यों ने पानी की किल्लत को देखते हुए सुखी होली खेली और एक दूसरे को होली की बधाई दी।
धोरैया : रंगों का त्योहार होली गुरूवार को प्रखण्ड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। वहीं होली को लेकर जगह जगह युवाओं की टोली ने होली गीत गाकर खुशियां बांटी। जबकि तीन दिवसीय इस होली के त्योहार में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर थानाध्यक्ष शोएब आलम एवं धनकुण्ड ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन पुलिस बलों के साथ देर रात्रि तक गश्ती करते रहे। ताकि पर्व के दौरान किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो।
फुल्लीडुमर: प्रखंड के विभिन्न भागों में हर्षोल्लास के साथ होली सम्पन्न हो गयी। इस अवसर पर गांव गांव में युवा ढोल एवं झाल के साथ होली गीत पर खूब थिरके। साथ ही रंगों की बौछार एवं अबीर गुलाल के बीच युवा एवं वृद्ध के बीच की दूरी मिट गयी। इस बार फिर राता गांव होली कार्यक्रम प्रखंड में आकर्षण का केंद्र बना रहा। शशांक शेखर ¨सह एवं विजय शंकर ¨सह के संयोजन एवं सच्चिदानंद ¨सह, कृष्णाधीन ¨सह, अमर नाथ ¨सह, ब्रज किशोर ¨सह, वीरेंद्र कुमार ¨सह, रामाशीष ¨सह राजपूत, किशोर ¨सह ने प्रमुख भूमिका निभाई।
पंजवारा: रंग, उमंग भरा होली का त्योहार पंजवारा सहित समस्त सीमावर्ती क्षेत्रों में उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। होली को लेकर लगातार तीन दिनों तक लोग धुरखेल, रंग, अबीर के खेल में सराबोर होते रहे। चुनावी आचार संहिता जारी रहने के बावजूद मांस और शराब की पार्टी कई प्रत्याशियों के घर चलती रही।
कटोरिया: प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर रंगों का त्योहार होली शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हो गया। होली के मौके पर गांव के चौपालों एवं घर-घर जाकर लोगों ने जहां एक साथ मिलकर ढोलक झाल लेकर देर रात होली गाकर रंग अबीर खेली। वहीं बाजार क्षेत्र में होली गीत के साथ-साथ जगह-जगह मटका फोड़ होली का आयोजन किया। कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित तैलिक वैश्य धर्मशाला के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से होली मिलन समारोह में अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह, सचिव राजेन्द्र भगत, गुरू भगत, कैलाश मंडल, इंद्रदेव मंडल, दिनेश साह, मनोज कुमार, उदय भगत, गणेश नाथ, संदीप कुमार, गोपाल साह,सुभाष साह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। वहीं कटोरिया बांका रोड स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर युवकों ने मटका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ¨प्रस राज, आशीष सागर, चंदन, रौशन, अमन, राहुल, हैदर, ज्योति, दीपक गुप्ता, सुमीत, नंदू, अमरदीप, नंदन, विशाल आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।