कोर्ट के आदेश पर सन प्लांट एग्रो कंपनी का सामान जब्त
संवाद सूत्र, धोरैया (बांका) : स्थानीय जवाहर प्रसाद सिंह के मकान में संचालित ननबैंकिंग कंपनी सन प्लां
संवाद सूत्र, धोरैया (बांका) : स्थानीय जवाहर प्रसाद सिंह के मकान में संचालित ननबैंकिंग कंपनी सन प्लांट एग्रो लिमिटेड के कार्यालय का ताला बुधवार को सीओ संजीव कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने तोड़कर सभी समान जब्त कर लिया। बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व सन प्लांट कार्यालय को वरीय उपसमाहर्ता द्वारा सील किया गया था। इसके बाद मकान मालिक जवाहर सिंह ने मकान का किराया को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए घर को खाली कराने का निर्देश दिया। इधर, कोर्ट के आदेश पर सीओ व थानाध्यक्ष ने सन प्लांट कार्यालय का ताला तोड़कर सभी समान को जब्त कर लिया। इस बाबत सीओ श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड में सन साइन सहित कई नन बैकिंग कार्यालय का भी ताला तोड़कर सामनों की जब्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।