स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ का लगा नारा
संवाद सहयोगी, बांका: राजीव दीक्षित की पुण्यतिथि सह जयंती के अवसर पर शहर में शनिवार को स्वदेशी जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ का नारा दिया। रैली पूरे शहर का भ्रमण कर स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए लोगों से अपील की। रैली में आकर्षक झांकी को भी शामिल किया गया था। इसके बाद विश्व हिंदू संगठन परिवार व पतंजलि परिवार सदस्यों ने सम्मेलन आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर राजीव दीक्षित के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व दीक्षित भारतीय वैज्ञानिक, प्रखर वक्ता और आजादी बचाओ के संस्थापक थे। जिन्होंने लंबे समय तक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरूद्ध जन जागरण अभियान चलाया था। साथ उपस्थित सदस्यों ने देशवासियों के बीच स्वदेशी, स्वराज, स्वतंत्रता व आजादी के मूल अर्थ को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। आयोजन कर्ता आदित्य सिंह ने कहा कि लोगों में देश के प्रति प्रेम व त्याग की भावना में कमी आ रही है। ये पश्चिमी सभ्यता की ओर तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। जो काफी दुखद है। श्री सिंह ने राष्ट्र को विकास की दिशा देने के लिए निजीकरण, उदारीकरण, विदेशी कर्ज सहित अन्य दुष्परिणामों से लोगों को अवगत होने की अपील की है। इस अवसर पर हीरा, जयंत सिंह सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।