शहीद महेन्द्र गोप के घोड़े की टाप से डरते थे अंग्रेज
निप्र, अमरपुर (बांका) : क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद महेन्द्र गोप का 68 वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव रामपुर स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पूर्व सांसद जर्नादन यादव, जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी सहित क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर टीएनबी कॉलेज भागलपुर के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. रविशंकर चौधरी ने शहीद महेन्द्र गोप पर चर्चा करते हुए कहा कि जब शहीद गोप अपने घोडे़ पर सवार होकर फुल्लीडुमर की ओर जा रहे थे कि उनका सामना गोरे सिपाही से हुआ और गोरे सिपाही उनसे अंग्रेजी में पूछने लगे। भाषाई समस्या के कारण अंग्रेजों के बात पर उत्तर नहीं देने के कारण उन्होंने इनके साथ बुरी तरह मारपीट की और उसी दिन से मन में भारत माता को आजाद कराने की ठान ली। उन्होंने प्रद्मुन सिंह, सिलधर सिंह, गुलाबी बैठा, बेरासी यादव, अधिकराम तेतर सिंह, राधेश्याम पाठक आदि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी के सहयोग से भागलपुर एवं बांका को कार्य क्षेत्र बनाकर बेलहर थाना को जलाने, पसराहा रेलवे स्टेशन पर लूटपाट व रेलवे स्टेशन को जलाने का कार्य किया। शहीद महेन्द्र गोप के दल में ढाई सौ से अधिक क्रांतिकारी थे। इनके संगठनिक क्षमता व मारक स्वभाव के कारण अंग्रेजी हुकूमत भी परहेज करते थे। आठ सितंबर 1944 को इन्हें तेज बुखार हो गया और उनका इलाज सुईया के एक आदिवासी घर में हो रहा था। इसी दौरान अंग्रेजों ने उन्हें पड़क लिया और 13 नवंबर 1944 को उन्हें फांसी दे दी गई। जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने ग्रामीणों की मांग पर उसके सम्मान में एक पुस्तकालय निर्माण कराने की घोषणा की। पूर्व मुखिया डॉ. अशोक चौधरी ने शहीद गोप की कर्मभूमि झरना एवं कोशी क्षेत्र को लेकर पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग जिला प्रशासन से की। मौके पर वरीय उपसमाहर्ता ललित कुमार सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके पहले ग्रामीणों ने आधा दर्जन घोड़े एवं बैंड बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों एवं पैक्स अध्यक्ष संजीव यादव, पंसस ज्ञानदेव बिंद, पूर्व मुखिया डा. आलोक चौधरी व शितांशु शेखर ने महेन्द्र गोप का प्रत्येक वर्ष शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया नवल किशोर चौधरी, मंच का संचालन मुकेश चौधरी ने की। इस मौके पर सुदीप यादव, संजीव यादव, नीलू चौधरी, निरंजन चौधरी, उप प्रमुख नीलम सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।