Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस जिले में गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए अपनाया गया नया तरीका, अस्पताल ने बांटे ये सामान

    By Shambhu DubeyEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 11:41 AM (IST)

    अमरपुर के रेफरल अस्पताल में मंगलवार को एक दर्जन गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के लिए आवश्यक सामानों से युक्त किट वितरित की गई। अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सामानों की जानकारी देना और जच्चा-बच्चा दोनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है।

    Hero Image

     रेफरल अस्पताल में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के बीच गर्भावस्था के लिए आवश्यक सामानों से युक्त किट का वितरण किया गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमरपुर (बांका)। रेफरल अस्पताल में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के बीच गर्भावस्था के लिए आवश्यक सामानों से युक्त किट का वितरण किया गया। एक दर्जन गर्भवती महिलाओं के बीच इसका वितरण किया गया।

    अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आवश्यक सामानों की जानकारी देना है। ताकि जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके। किट में पोषण संबंधी सामान जैसे दलिया, चावल, घी, चॉकलेट, स्वच्छता संबंधी सामान सहित अन्य आवश्यक सामान शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह किट न सिर्फ आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराती है बल्कि जागरूकता फैलाने में भी सहायक होती है। इससे प्रसव पूर्व उचित देखभाल करने में मदद मिलती है। किट वितरण में डॉ. सुनील चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक यशराज समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।