Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit: 'हम अब इधर-उधर नहीं होंगे...', CM नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी ठहाका लगाते रहे; देखें Video

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 04:28 PM (IST)

    PM Modi Bihar Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी औरंगाबाद पहुंचे जहां मंच से 21 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। पीएम मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि बिहार में विकास योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।

    Hero Image
    PM Modi Bihar Visit: 'हम अब इधर-उधर नहीं होंगे...', नीतीश बोलते रहे पीएम ठहाका लगाते रहे; देखें Video

    एएनआई, औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी औरंगाबाद पहुंचे, जहां मंच से 21 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।

    पीएम मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि बिहार में विकास योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।

    वहीं, पीएम मोदी को इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप बहुत दिनों बाद आए हैं, हम ही कुछ दिन के लिए गायब हो गए थे। अब आप हमेशा आते रहेंगे। बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। अब आपको आश्वस्त करते हैं कि हम अब इधर-उधर नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमस-दरभंगा फोरलेन बनने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी- नीतीश

    इसके अलावा उन्होंने सभा संबोधित करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में आए हैं, मैं सभी का स्वागत करता हूं। आमस-दरभंगा फोरलेन पथ के बनने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। अब पटना से बिहटा आना-जाना आसान हो जाएगा। गंगा नदी पर छह लेन के पुल निर्माण से आमजन को लाभ होगा।

    ये भी पढे़ं-

    PM Modi: पीएम मोदी को पहनाई जा रही थी माला, बगल में खड़े नीतीश का प्रधानमंत्री ने यूं खींच लिया हाथ; Video

    Saran News: सारण के लिए खुशखबरी... 30 हजार घरों को मिलेगा PM Modi की योजना का लाभ, 25 साल तक हो जाएंगे बेफिक्र

    comedy show banner