Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: मायापुर में पानी को लेकर मचा हाहाकार, गर्मी के दस्तक देते ही सूख गए चापाकल

    Updated: Sat, 24 May 2025 03:21 PM (IST)

    औरंगाबाद जिले के मायापुर गांव में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पानी की किल्लत बढ़ गई है। चापाकल सूख गए हैं और नल जल योजना भी विफल हो गई है। ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं और अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। बीडीओ ने विभागीय स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    मायापुर में गहराया जल संकट। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, ओबरा (औरंगाबाद)। ओबरा प्रखंड के सोनहुली पंचायत के मायापुर गांव के वार्ड संख्या 4 में पानी की किल्लत होने लगी है। गर्मी की दस्तक देते ही चापाकल से पानी आना बंद हो गए है और जो चपाकल ठीक हैं, उसमें भी पानी कम आने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। ग्रामीणों की माने तो वैसे चपाकल बंद होने का संकेत देने लगे है, आस पास के नहरों मे पानी उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण ग्रामीण परेशान है।

    मायापुर गांव के अधिकतर घरों में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण हैंड पाइप बंद हो गए है। ग्रामीण राकेश कुमार पप्पू यादव, जैन यादव, जनार्दन तिवारी, नंदकिशोर यादव, भोला तिवारी, अयोध्या तिवारी ने बताया कि जो गांव मे चपाकल ठीक है। उसके घर पर सुबह से शाम तक पानी लाकर अपनी प्यास को बुझा रहे हैं।

    जिसके कारण आम लोगो की परेशानियां बढ़ गई। लोगों ने कहा कि 4 वार्ड में नल जल से पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है। शुरूआती दौर में नल से जल चालू हुआ ,पर कुछ ही दिनों के बाद बंद हो गए।

    निवर्तमान मुखिया जमीरा देवी के द्वारा नल जल का निर्माण हुआ था, पर शुरूआती दौर में पानी मिला, उसके बाद पानी बंद हो गया। इसके बाद कोई करवाई नहीं हो सकी।

    इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहते कहते थक गए। प्रति नल से जल नहीं मिल सका। लगाए गए सभी पाइप फट गए हैं। टंकी हवा में उड़ गए है।

    ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में सूचना बीडीओ को दी है। बीडीओ मोहम्मद युनुस सलीम ने बताया कि विभागीय स्तर से संपर्क स्थापित कर नल से जल उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

    उधर चापाकल बंद पड़े चापाकल से सम्बन्धित बातों की जानकारी पीएचडी के कार्यपालक अभियंता शमी अख्तर से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि बंद पड़े चापाकल को मरम्मती करने हेतु मिस्त्री को भेजा जाएगा। बहरहाल मायापुर के ग्रामीण पानी को ले परेशान हैं।