बारूण में यूरिया की किल्लत... एक आधार पर तीन बोरियां, घंटों इंतजार के बाद मिल रहा यूरिया
बारुण बिस्कोमान भवन में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। सुबह 4 बजे से लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। एक आधार कार्ड पर सिर्फ तीन बोरी यूरिया ही दी जा रही है। यूरिया की कमी के कारण वितरण सीमित है।

संवाद सूत्र, बारुण(औरंगाबाद)। बारुण में ईफको यूरिया की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है। किसान चार बजे भोर से ही लाईन में खड़े रहते हैं। कुछ लोग तो ईंट और पत्थर रख कर नम्बर लगाते हैं। छह से सात घंटे खड़े रहने के बाद मुश्किल से यूरिया मिल पाता है। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के सारे प्रशासनिक दावे विफल हो रहे हैं।
किसान नेता जयेंद्र मेहता, किसान अशोक कुमार, मुकेश यादव ने बताया कि रेट पॉइंट पर खाद उतरने के बाद एक तरफ जहां किसानों को राहत मिली वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्तर पर खाद मुहैया होने के बाद भी किसानों को खाद लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
खाद पहले लेने के पूर्व में खाद लेने पहुंचे किसान आपस में ही उलझ जा रहे हैं। सोमवार को बिस्कोमान में यूरिया खाद लेने के लिए काफी संख्या में किसान पहुंचे थे। सोमवार को यूरिया खाद के लिए लगी लंबी लाइन में खाद पहले लेने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। फिर लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। फिर भी किसानों को मनमुताबिक यूरिया खाद नहीं मिली।
एक आधार कार्ड पर तीन बोरी खाद किसानों को दी जा रही थी। किसान टेरी के मुकेश कुमार, शिला देवी, विनीता कुमारी, गुड़िया देवी, मखरा से अमृता देवी, मलकोपा से अजय कुमार, विकास कुमार, गजेंद्र कुमार, चंद्रबिगहा से संजय सिंह ने खाद्य विक्रेता पर आरोप लगाया कि हमलोग को तीन बोरा खाद्य दिया गया जबकि आवश्यक आठ से दस बोरा की है।
वही पैरवी वालो को मनचाहा संख्या में यूरिया का बोरा दिया जा रहा है। बिस्कोमान केंद्र पर खाद लेने के लिए लाइन में महिलाओं के साथ छात्राएं भी लगी थी। इधर बिस्कोमान भवन के प्रभारी धीरज प्रसन्ना ने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड रेक पॉइंट से बारुण बिस्कोमान को कुल पांच सौ यूरिया का बैग मुहैया हुआ था। जबकि यह यूरिया अरवल के लिए आया था।
बिस्कोमान में किसानों के बीच 266.50 रुपैय प्रति यूरिया खाद बोरा का वितरण किया जा रहा है। यूरिया बोरी की संख्या कम होने से एक आधार पर तीन ही बोरी दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।