सोननदी में अचानक बाढ़ आ जाने से टीले पर दो ग्रामीण फंसे, रेस्क्यू में जुटे रहे पुलिस प्रशासन
सूचना मिलते ही फंसे हुए लोगों के स्थान पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया की इंग्लिश के रामलाल चौधरी और तुलसी साव फंसे हुए थे। इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गयी है। लोगो ने बताया कि बाढ़ आने की सूचना नहीं थीअचानक सोन नदी का जल स्तर बढ़ा है।

संवादसूत्र, बारुण(औरंगाबाद)। सोननदी में अचानक बाढ़ आ जाने से दो लोग सोननदी में फंस गए। बहुत लोग तो तैर कर सोननदी से बाहर निकलें वही थाना क्षेत्र के इंग्लिश के समीप दो लोग सोननदी के टिला पर फंसे रहें। सूत्रों के अनुसार इंद्रपुरी डैम से बुधवार के मध्य रात्रि में करीब चार लाख बहतर हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
इधर इसकी सूचना मिलते ही फंसे हुए लोगों के स्थान पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया की इंग्लिश के रामलाल चौधरी और तुलसी साव फंसे हुए थे। इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गयी है। इधर गोठौली मुखिया मनोज कुमार,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी उर्फ नंदी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष पारस सिंह व अन्य लोगो ने बताया कि बाढ़ आने की सूचना नहीं थी,अचानक सोन नदी का जल स्तर बढ़ा है।
फंसे हुए लोग सोन नदी में ही खेती करते थे। इधर अंचलाधिकारी मंजेश कुमार ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है। जिससे जलस्तर में वृद्धि हो रही है। पानी में फंसे लोगों की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के एसडीआरएफ को आने की सूचना दिया गया है।
प्रशासन बिलकुल मुस्तैद है। सीओ ने लोगों से अपील किया कि सोननदी तट पर बसे लोग सावधान रहे। अभी सोननदी में कोई भी व्यक्ति न जाएं। अभी अचानक बारिश होने से और भी जलस्तर बढ़ने की संभावना है। खबर लिखें जाने तक दोनों व्यक्ति बाढ़ में फंसे रहे और प्रशासन एनडीआरएफ टीम की इंतजार करती रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।