Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटना में छात्रा समेत दो की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 09:16 PM (IST)

    सड़क दुर्घटना की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है। सड़क पर लोगों की जान जा रही है परंतु लोग सजग नहीं हो रहे हैं। जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घट ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में छात्रा समेत दो की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

    औरंगाबाद/गोह । सड़क दुर्घटना की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है। सड़क पर लोगों की जान जा रही है परंतु लोग सजग नहीं हो रहे हैं। जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में छात्रा समेत दो की मौत हो गई। गोह में युवक एवं देव में छात्रा की मौत हुई है। बताया गया कि गोह थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के पास बाइक एवं टेंपो के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक आलोक कुमार राम की मौत हो गई। युवक उपहारा थाना क्षेत्र के एड़री गांव निवासी अशोक राम का पुत्र था। आलोक निजी काम से गोह बाजार से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही अकौना मोड़ के पास पहुंचे कि मालवाहक टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गया-दाउदनगर मुख्य पथ जाम कर दिया। जगतपति चौक के पास शव को रखकर आवागमन बाधित कर मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर गोह एवं उपहारा थाना पुलिस पहुंची। सड़क जाम किए ग्रामीणों से बात की। कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा। ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद युवक की पत्नी आरती देवी के साथ अन्य स्वजन सिर्फ रो रहे हैं। युवक का एक पुत्र एवं दो पुत्री है। उधर देव थाना मुख्यालय के गोदाम पर ट्रक से कुचलकर 17 वर्षीय छात्रा अर्चना कुमारी की मौत हो गई। छात्रा देव थाना क्षेत्र के एरौरा गांव की निवासी थी। इंटर की छात्रा थी। छात्रा के पिता बलराम पाठक ने बताया कि पुत्री घर से पढ़ने के लिए कोचिग जा रही थी कि रास्ते में तेजी से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें