Aurangabad News: फेसर में ट्रेन से कटकर दो शिक्षिकाओं की मौत, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा; घर में कोहराम
औरंगाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर थाना क्षेत्र के गमहारी रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन से कटकर दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई। दोनों श ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में दो महिला शिक्षकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। पंडित दिनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के समीप गमहारी गुमटी के पास बुधवार की सुबह यह घटना हुई।
मृतकों में गमहारी गांव निवासी उदय प्रसाद की पत्नी मीरा कुमारी (30 वर्ष) और फेसर थाना मुख्यालय निवासी मिथलेश यादव की पत्नी कुमारी सविता (47 वर्ष) शामिल हैं। दोनों शिक्षिका मध्य विद्यालय गमहारी में पदस्थापित थीं।
बताया जाता है कि दोनों फेसर से एक साथ विद्यालय में पढ़ाने जा रही थी। गमहारी गुमटी के रेल पोल 527/22 के समीप दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर फेसर थानाध्यक्ष डा. रामबिलास यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को दोनों के शव सौंप दिए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान घटना हुई है। दोनों शिक्षिकाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घटना के बाद दोनों शिक्षिकाओं के स्वजन में कोहराम मच गया है। घर पर चीत्कार मारकर रो रहे हैं। गमहारी और फेसर स्थित दोनों के घर पर मातम पसरा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।