औरंगाबाद के दो सगे भाइयों का झारखंड में सड़क दुर्घटना में मौत, सवारी गाड़ी से आमने-सामने टक्कर
मृतक दोनों सगे भाई लातेहार में अपनी बहन के घर किसी काम से जा रहे थे कि मनिका मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे सवारी गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे कि दोनों भाइयों का घटनास्थल पर ही मौत हो गया।स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के स्वजनों को फोन कर सूचना दिया गया।
संवाद सूत्र नबीनगर (औरंगाबाद)। टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी हलीम सिद्धकी के दो बेटे हाशिम सिद्दीकी उम्र 35 वर्ष एवं कासिम सिद्धकी उम्र 30 वर्ष की मौत शुक्रवार को झारखंड के लातेहार जाने के क्रम में मनिका मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में हो गया।
मृतक दोनों सगे भाई लातेहार में अपनी बहन के घर किसी काम से जा रहे थे कि मनिका मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे सवारी गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे कि दोनों भाइयों का घटनास्थल पर ही मौत हो गया।स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के स्वजनों को फोन कर सूचना दिया गया। जैसे ही हलीम अंसारी को उनके दोनों बेटों की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली घर में कोहराम मच गया।
घर के सभी स्वजन रोने बिलखने लगे। एक ही घर के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के स्वजनों के द्वारा दोनों भाइयों को शव को पैतृक गांव रामनगर लाया गया। जैसे ही दोनों भाइयों के शव घर पहुंचा घर में कोहराम मच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।