75 बोतल शराब के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार
दाउदनगर (औरंगाबाद)। दाउदनगर थाना के एएसआइ सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा
दाउदनगर (औरंगाबाद)। दाउदनगर थाना के एएसआइ सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा ठाकुर बिगहा गांव से तीन कार्टून शराब के साथ रंगे हाथ दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। ठाकुर बिगहा निवासी विनोद कुमार एवं राघो सिंह दोनों सहोदर भाई हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों भाई गांव में शराब बेचने का काम करते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपित के घर में छापेमारी करते हुए दोनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एक भाई शराब के नशे में भी था। प्रभारी थानाध्यक्ष तार बाबू ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उस गांव में आरोपित द्वारा शराब बेचने का धंधा किया जाता है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर तीन कार्टून में रखा 75 बोतल 300 एमएल का शराब बरामद करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। राघो सिंह के शराब में नशे में होने के कारण उसकी ब्रेथ एनालाइजर जांच की गई और चिकित्सीय जांच कराई गई। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों भाइयों को जेल भेजा जा रहा है।
ं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।