Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद में टेलर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, सहचालक घायल

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रिजुर निवासी रणवीर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत हुई है। सह चालक उसी गांव के 42 वर्षीय महिशचंद घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक ट्रक पर सामान लेकर कोलकाता से जीटी रोड होते यूपी के कानपुर जा रहा था।

    Hero Image
    टेलर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, सहचालक घायल

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप जीटी रोड पर सोमवार की अहले सुबह तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने टेलर में टक्कर मार दिया। जिसमें ट्रक चालक व सहचालक घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि सहचालक का इलाज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रिजुर निवासी रणवीर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत हुई है। सह चालक उसी गांव के 42 वर्षीय महिशचंद घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक ट्रक पर सामान लेकर कोलकाता से जीटी रोड होते यूपी के कानपुर जा रहा था। इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह कामा बिगहा के समीप पहले से सड़क पर टेलर खड़ी है। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टेलर में जोरदार टक्कर हो गई।

    घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक व सहचालक को बाहर निकाला। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया परंतु तबतक काफी देर हो गई थी। घटना की सूचना स्वजनों को मिली। सूचना पर स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे। शव को देख रोने लगे। पत्नी सुमन देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। पत्नी रोते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी और जब होश में आता अपने पति को खोज रही थी।

    स्वजनों ने बताया कि विजय के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सभी से सिर से पिता का हाथ सदा के लिए उठ गया। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चालक की मौत की सूचना मिली तो सदर अस्पताल पहुंच स्वजनों से आवश्यक पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। स्वजन शव के अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गए है। बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है।