Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 03:05 AM (IST)

    औरंगाबाद। शहर के क्लब रोड स्थित अनुग्रह नारायण नगर भवन में गुरुवार को कार्मिक प्रशिक्षण

    Hero Image
    चुनाव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण

    औरंगाबाद। शहर के क्लब रोड स्थित अनुग्रह नारायण नगर भवन में गुरुवार को कार्मिक प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग द्वारा 21 मई को होने वाले नगर निकाय आम चुनाव 2017 को लेकर पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदानकर्मियों को सभी प्रकार के आवश्यक प्रपत्रों को भरने, ईवीएम मशीन के संचालन, मॉक पोल, ईवीएम सील करना तथा मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को पूर्ण रूप से बंदकर सील करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी कुमार पंकज एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने दिया। प्रशिक्षण में शामिल पीओ एवं पीआई को प्रशिक्षण दिया। संबोधित करते हुए दोनों अधिकारियों ने कहा कि मॉक पोल के दौरान सावधानी बरतनी होगी। मॉक पोल के बाद क्लियर बटन दबाना बहुत जरूरी है, उसके बाद ही वास्तविक मतदान शुरू होगा। अगर किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो तो उच्च पदाधिकारियों को तुरंत सूचित करेंगे। मास्टर ट्रेनर राजकुमार प्रसाद गुप्ता एवं शशिधर ¨सह ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सभी मतदानकर्मी निश्चित तिथि को आवंटित प्रखंड में पहुंचकर योगदान करेंगे तथा प्राप्त सामग्रियों का मिलान करेंगे। मतदान वाले दिन निर्धारित बूथ पर पहुंचकर मतदान के लिए आवश्यक तैयारी करेंगे। पीसीसीपी से प्राप्त सामग्रियों के मिलान के बाद मॉक पोल का कार्य प्रारंभ करेंगे। बताया कि गया कि मतदानकर्मियों को पहचान के लिए फोटोकॉपी स्वीकार्य नहीं होगा मूल प्रति ही स्वीकार्य होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोषांग के अन्य पदाधिकारी जितेंद्र ¨सह, मनोज कुमार पाठक, विकास कुमार, मिनहाजुल इस्लाम, विजय कुमार उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें