Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Stoppage: अंकोरहा और सलैया स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:24 PM (IST)

    औरंगाबाद के अंकोरहा और सलैया रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव शुरू हो गया है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस और पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों का ठहराव 10 सितंबर से प्रभावी हो गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे नबीनगर प्रखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

    Hero Image
    अंकोरहा और सलैया स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। सोननगर-बरवाडीह (डाल्टेनगंज) रेलखंड के अंकोरहा और सलैया रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों का ठहराव यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है।

    यह ठहराव 10 सितंबर से प्रभावी होगा, जिसमें ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, अंकोरहा स्टेशन पर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (13349) सुबह 03.13 बजे पहुंचेगी और 03.15 बजे प्रस्थान करेगी।

    वहीं, पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस (13350) रात 23.47 बजे पहुंचेगी और 23.49 बजे रवाना होगी। इसके अतिरिक्त, बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस (13347) रात 00.36 से 00.38 बजे तक और पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस (13348) 01.36 से 01.38 बजे तक ठहरेगी।

    रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611) सुबह 04.56 बजे बड़की सलैया और 05.08 बजे अंकोरहा पर रुकेगी। वापसी में बनारस-रांची एक्सप्रेस (18612) शाम 18.40 बजे अंकोरहा और 18.47 बजे बड़की सलैया पर ठहरेगी।

    विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस (18523) 11 सितंबर को सुबह 05.08 बजे अंकोरहा पर और बनारस-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (18524) शाम 18.40 बजे अंकोरहा पर ठहरेगी।

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ठहरावों से नबीनगर प्रखंड क्षेत्र के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। पहले यात्रियों को डेहरी आन सोन और सोननगर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन ठहरावों से यात्रियों को राहत मिलेगी।

    राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस विषय में ध्यान आकर्षित किया था। नबीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव से नबीनगर की जनता को आवागमन में सुलभता मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Special Trains: दिवाली-छठ के लिए रेलवे की सौगात, गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेंगी पांच पूजा स्पेशल ट्रेनें