Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा... भाई के बचाने में गए दो भाईयों की जान

    प्रिंसु को नहर में डूबते देख उसका जुड़वा भाई पीयूष उसको बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा। अपने दोनों सगे भाइयों को नहर डूबते देख प्रिंस कुमार दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा प्रिंस ने जान जोखिम में डालकर छोटे भाई प्रिंसु को तो बचा लिया लेकिन पियूष को बचाने के चक्कर में प्रिंस खुद ही नहर में डूब गया।

    By SATYA PRAKASH Edited By: Radha Krishna Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर कोयल नहर में डूबे तीन सगे भाई दो की मौत

    संवाद सूत्र नबीनगर (औरंगाबाद)। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के राजपुर गांव के सामने उतर कोयल नहर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई वहीं एक भाई बच गया। मिली जानकारी के अनुसार माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी पंचायत के सिमरी गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा के तीनों पुत्र प्रिंस कुमार उम्र 20 वर्ष, पियूष कुमार उम्र 17 वर्ष तथा प्रिंसु कुमार उम्र 15 वर्ष अपने फूफा राजपुर गांव निवासी वृषण विश्वकर्मा के घर घुमने के लिए आए हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 7:30 बजे तीनों भाई शौच करने के लिए नहर किनारे गए थें। शौच करने के बाद छोटा भाई प्रिंसु हाथ पैर धोने के लिए उतर कोयल नहर के किनारे गया हाथ पैर धोने के क्रम में प्रिंसु का पैर फिसल गया और प्रिंसु नहर में डूबने लगा। प्रिंसु को नहर में डूबते देख उसका जुड़वा भाई पीयूष उसको बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा। अपने दोनों सगे भाइयों को नहर डूबते देख प्रिंस कुमार दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा प्रिंस ने जान जोखिम में डालकर छोटे भाई प्रिंसु को तो बचा लिया लेकिन पियूष को बचाने के चक्कर में प्रिंस खुद ही नहर में डूब गया।

    दो सगे भाइयों के नहर में डूबने की खबर सुनते ही नहर किनारे ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव के कुछ तैरने वाले युवक नहर में कूद कर दोनों के शव का खोजने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा दोनों सगे भाइयों के नहर में डूबने की सूचना मृतक के पिता राजेंद्र विश्वकर्मा को दिया गया।

    सूचना मिलने के बाद मृतक के गांव से भी दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंचें तथा ट्रक के ट्यूब के सहारे नहर में शव को खोजने का प्रयास कर रहे हैं संवाद प्रेषण तक दोनों मृतको का शव अब बरामद नहीं हो सका है। गांव के ग्रामीण विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक प्रिंस कुमार भोपाल में रहकर बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था। वही पीयूष कुमार बैरिया स्कूल से इंटर की पढ़ाई कर रहा था काफी दिनों पर छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचे प्रिंस अपने दोनों भाइयों के साथ अपने फूफा के घर घुमने के लिए गया हुआ था