Husband Murder: स्कॉर्पियो में बैठी रही पत्नी और BF ने पति को कुचलकर मार डाला, चौंकाने वाला है मामला!
औरंगाबाद में 45 वर्षीय बिकू उर्फ मुकेश कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी। उन्होंने पति को सुनसान जगह पर ले जाकर पीटा और फिर स्कॉर्पियो से कुचलकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव में 45 वर्षीय बिकू उर्फ मुकेश कुमार की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का राजफाश करते हुए पत्नी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पत्नी ने पति की हत्या के पीछे का सच बताया है।
दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने पुष्टि की है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बिकू की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार, बिकू की हत्या एक वाहन से कुचलकर की गई थी, जिसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया।
शनिवार को बिकू का शव बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव के पास नहर रोड से बरामद किया गया था। जब पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की, तो हत्या का राज खुल गया।
पत्नी ने बताया कि घटना के दिन वह अपने प्रेमी द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार पति के साथ चिकित्सक के पास गई थी। वहां उसका प्रेमी कमलेश यादव मौजूद था, जो रफीगंज के कर्मा मसूद गांव का निवासी है। चिकित्सक के पास दिखाने के बाद, तीनों ने स्कॉर्पियो से यात्रा की और चंदौती में दूसरी महिला चिकित्सक के पास गए।
महिला चिकित्सक के पास दिखाने के बाद, तीनों ने स्कॉर्पियो से रफीगंज की ओर यात्रा की। रफीगंज से सिहुली के बाद, वे झिकटिया गांव के पास एक सुनसान जगह पर पहुंचे। प्रेमी ने स्कॉर्पियो को रोका और पत्नी के पति को टायर देखने के लिए कहा।
जैसे ही पति वाहन से उतरा, प्रेमी ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया और फिर वाहन को उसके ऊपर तीन-चार बार आगे-पीछे कर चलाया। इस दौरान पत्नी स्कोर्पियो में बैठी रही।
हत्या के बाद, दोनों शव को छोड़कर दाउदनगर भाग गए। पुलिस अब कमलेश की गिरफ्तारी और उसकी स्कॉर्पियो की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला ने जिन चिकित्सकों के पास दिखाया, वहां का सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया है, जिसमें प्रेमी कमलेश की उपस्थिति पाई गई है। महिला के तीन पुत्रियां और एक पुत्र भी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।