Aurangabad News: शादी की खुशियां मातम में बदली, भतीजी की डोली उठने से पहले उठी चाचा की अर्थी
औरंगाबाद के अंबा प्रखंड के सूही गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। रामप्रवेश मिस्त्री के घर में उनकी पोती की शादी थी। अचानक दुल्हन के चाचा अर्जेश शर्मा की मौत हो गई। अर्जेश राउरकेला में काम करते थे और शादी के लिए घर आ रहे थे। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है और शादी की तैयारियां रोक दी गईं हैं।

संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद)। कुटुंबा प्रखंड के सूही गांव में युवक की मौत से परिवार और गांव में गम छा गया है। गांव के रामप्रवेश मिस्त्री के घर उनकी पोती यानी राकेश शर्मा की बेटी की शादी होनी थी।
शादी की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम को ले स्वजनों में खुशी का माहौल था। शादी को लेकर उनके घर रिश्तेदार आ चुके थे। मांगलिक गीत घर में गूंज रहा था।
शादी को लेकर 29 अप्रैल मंगलवार को तिलकोत्सव का रस्म पूरा किया गया था। पांच मई को घर में राकेश की बड़ी बेटी की शादी होनी थी। सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारी में थे।
दुल्हन की चाचा की हुई मौत
इसी बीच रामप्रवेश मिस्त्री के छोटे बेटे यानी दुल्हन के चाचा अर्जेश शर्मा 30 वर्ष की बुधवार को अचानक मौत हो गई। भतीजी की डोली उठने से पहले चाचा का अर्थी घर से उठी। इस घटना से घर की खुशी गम में बदल गया है।
घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। उसकी पत्नी संजू देवी के समेत स्वजनों का रोते-रोते हाल बेहाल है। राकेश के चारों भाई आपस में मिल-जुलकर बेटी की शादी कर रहे थे।
निजी कंपनी में करता था काम
स्वजनों ने बताया कि युवक झारखंड के पलामू जिला के छतरपुर में रहकर निजी कंपनी में काम करता था। कुछ माह पहले वहां से घर लौटने के क्रम में पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी के समीप बदमाशों ने उसकी बाइक और मोबाइल छीनने का प्रयास किया था।
उसके द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान स्वस्थ होने बाद वह कुछ दिनों से उड़ीसा के राउरकेला में काम कर रहा था। उसे अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने घर आना था।
इसी बीच 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। स्थानीय मुखिया मंजीत कुमार यादव, पंसस गोपाल सिंह, सुदर्शन पांडेय, अजीत कुमार, पिंटू यादव ने इस घटना पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें-
Chhapra News: सारण में कॉलेज छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, थाने में FIR दर्ज; मामले की जांच शुरू
'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' लालू पर भड़के JDU नेता ललन सिंह; जाति जनगणना पर तेजस्वी को दी ये चुनौती

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।