Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की लत में बर्बाद हो रहा युवाओं का भविष्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 07:53 PM (IST)

    समाज एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संरक्षण के अभाव में छोटी सी उम्र से ही नशा की लत में पड़ने से उनका भविष्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    नशे की लत में बर्बाद हो रहा युवाओं का भविष्य

    समाज एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संरक्षण के अभाव में छोटी सी उम्र से ही नशा की लत में पड़ने से उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। जिससे वे राष्ट्र निर्माण के वाहक न रहकर विध्वंस और अव्यवस्था के प्रतीक बन रहे हैं। शहरी क्षेत्र एवं प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों युवाओं की कौन कहे छोटे-छोटे बच्चे नशे की लत की चिता का विषय है। छोटे-छोटे बच्चे मादक पदार्थों के आदी होते जा रहे हैं। नशे की लत में फंस चुके युवक फोर्टविन का सूई लेते हैं। फोर्टविन की कीमत वैसे चार रुपये है परंतु नशे की लत में फंसे युवक उसे 100 से 150 रुपये में खरीदते हैं। फोर्टविन सूई बेचने की सूचना पर कई दवा दुकानों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नगर थानाध्यक्ष एके शाहा ने छापेमारी की थी। तब दुकानदार किसी तरह बच गया था। वैसे विद्यालयों के सामने खुली पान-चाय की दुकानों पर उपलब्ध गुटखा, गांजा, भांग सहित नशीली वस्तुएं जहां इसे खुले आम बढ़ावा दे रही है। अध्यापकों के साथ अभिभावक उदासीन बने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बच्चे नशे के लिए एक नई तरकीब अपनाते देखे जा रहे हैं। वे नशे के लिए बाजार में सर्वथा उपलब्ध सनफिक्स बैंड फिक्स के धड़ल्ले से उपयोग करते देखे जा रहे हैं। कई बच्चे सनफिक्स के इस कदर आदी हो चुके हैं कि वे दिन भर में 5-6 पैक तक सनफिक्स को सूंघकर खत्म कर देते हैं। नशे के रूप में सनफिक्स व बोनफिक्स का प्रयोग कर रहे 20 वर्षीय युवक ने पूछने पर बताया कि इसे सूंघने से आनंद मिलता है। इसे सूंघने से शरीर में अकड़न आ जाती है। दूसरी तरफ पान दुकानदारों पर कोई प्रतिबंध न होने से छोटे बच्चे भी नशीला सामग्री खुलेआम खरीद रहे हैं। गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध है परंतु कुछ दुकानदार इसे बेच रहा है। छोटी सी उम्र में बच्चों को यूं नशे की लत में पड़ जाना उनके स्वास्थ्य की ²ष्टिकोण से खतरनाक है। लगातार प्रयोग से जहां मुंह का कैंसर होने की संभावना है। नगर थानाध्यक्ष एके शाहा ने बताया कि युवाओं के द्वारा फोर्टविन सूई का सेवन करने की सूचना मिलते रहती है। युवा सनफिक्स, बोनबिक्स जैसे तरह पदार्थ को नशे की लत के लिए प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस दवा दुकानों पर नजर गड़ाए हुए है, कुछ ही दिनों में रिजल्ट सामने आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें