Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 273 KM दूर से हाजिरी लगा रहे थे गुरुजी, शिक्षा विभाग ने झट से पकड़ ली चालाकी; अब खतरे में पड़ी नौकरी!

    औरंगाबाद के रफीगंज में रानी ब्रजराज इंटर विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा जमशेदपुर से उपस्थिति दर्ज कराने का मामला सामने आया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उन्होंने विद्यालय से 273 किलोमीटर दूर से मार्क ऑन ड्यूटी विकल्प का उपयोग करके उपस्थिति दर्ज की थी। शिक्षक को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

    By Manish Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 25 May 2025 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। रफीगंज के रानी ब्रजराज इंटर विद्यालय के शिक्षक विद्यालय की बजाय झारखंड के जमशेदपुर से उपस्थिति बनाते हैं।

    ऐसा ही मामला अधिकारियों ने पकड़ा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के द्वारा मामले में शिक्षक भुवन कुमार गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा है।

    बताया गया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय परिसर से ही ई-शिक्षा कोष एप में स्वयं उपस्थिति अपनी मोबाइल से बनाना है।

    यदि किसी शिक्षक को आवश्यक कार्य हेतु प्रखंड या जिला स्तर पर पत्र द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया हो या किसी प्रशिक्षण में शामिल किए गए हों तो ऐसी स्थिति में शिक्षक को प्रतिनियुक्ति स्थल से मार्क आन ड्यूटी विकल्प का चयन कर उपस्थिति बनानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन ई-शिक्षा कोष पर शिक्षकों की बनाई गई उपस्थिति की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि रफीगंज रानी ब्रजराज इंटर विद्यालय के शिक्षक भुवन कुमार गुप्ता ने पांच और 19 मई 2025 की उपस्थिति अपने विद्यालय परिसर से लगभग 273 किलोमीटर दूर (जमशेदपुर, झारखंड से) रहते हुए मार्क ऑन ड्यूटी विकल्प के माध्यम से बनाई है।

    स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश

    डीपीओ ने शिक्षक के इस कार्य को सरकारी सेवा में लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला माना है। इस संबंध में स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अंदर देने का निर्देश दिया है।

    साथ ही यह भी स्पष्ट करने को कहा गया है कि शिक्षक द्वारा किया गया यह कार्य विभागीय कदाचार और धोखाधड़ी क्यों न माना जाए और अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए।

    बताया गया कि शिक्षक के स्पष्टीकरण के जवाब से पता चलेगा कि जमशेदपुर से किस परिस्थिति में उपस्थिति बनाई है।

    जवाब आने के बाद विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उपस्थिति के ऐसे मामले पहले भी पकड़े गए हैं।