Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    औरंगाबाद में बारातियों को फूड प्वाइजनिंग, चावल-दाल खाकर 60 लोग बीमार; अस्पताल में फर्श पर करना पड़ा इलाज

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 09:53 AM (IST)

    औरंगाबाद में फूड प्वाइजनिंग से रविवार की रात 60 बराती बीमार हो गए।आनन-फानन में सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया गया। तीन की स्थिति चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

    Hero Image
    औरंगाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में फर्श पर बेहोशी की हालत में इलाज कराते बराती। जागरण

    औरंगाबाद, जागरण संवाददाता। बिहार के औरंगाबाद जिले में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 60 बाराती फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। बताया गया कि खाना खाने के बाद एक-एक कर सभी बारातियों की हालत बिगड़ने लगी। सभी उल्टी और चक्कर आने की शिकायत करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में एक साथ इतने मरीजों के पहुंचने से बेड कम पड़ गए। बीमार बाराती बेहोशी की हालत में फर्श पर ही इधर-उधर गिर पड़े। डॉक्टर, नर्स सहित अस्पताल के तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी इनके इलाज में लगे हैं।

    जानकारी के अनुसार, जिले के मदनपुर थाना के केवला गांव निवासी अवधेश पासवान के पुत्र शिवनाथ पासवान की शादी थी। रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी कपिल पासवान के घर बारात गई थी। बारातियों का स्वागत-सत्कार किया गया।

    बारातियों को परोसा गया था ये खाना

    इसके बाद सभी को खाना परोसा गया। खाना में चावल, दाल, सब्जी, पापड़, सलाद था। खाना खाने के बाद बारातियों की तबीयत खराब होने लगी। सभी उल्टी एवं चक्कर आने की बात कहने लगे। आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया।

    औरंगाबाद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमीन पर किया जा रहा इलाज

    जमीन पर मरीजों का चल रहा इलाज

    अस्पताल में मरीजों के लिए बेड कम पड़े गए तो डॉक्टरों ने फर्श पर ही इलाज शुरू कर दिया। इनमें तीन की स्थिति चिंताजनक होने के कारण सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से बीमार लोगों ने मुंशी पासवान, अमित कुमार एवं बिक्रम कुमार शामिल है। वहीं, अन्य बीमार बारातियों में देव थाना क्षेत्र के कुशा गांव, मदनपुर के उचौली गांव, मदनपुर थाना के केवला गांव सहित अन्य इलाकों के रहने वाले लोग हैं।