Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मटकी फोड़ हरेंद्र ने किया शील्ड अपने नाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 05:08 PM (IST)

    श्वकर्मा अजित सिंह राजन साव नितेश कुमार सिंह उर्फ (लंबू) केवाल सिंह सहित आयोजक गांव के युवाओं के प्रोत्साहन के लिए मटकी फोड़ आयोजन की बाग डोर संभाली। जिसमें पहले 27 उत्साहित युवाओ ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।कार्यकम की रोमांचक शुरुआत हुई। बारी बारी से प्रति

    मटकी फोड़ हरेंद्र ने किया शील्ड अपने नाम

    होली पर्व के दूसरे दिन धूमधाम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में झूमटा का आयोजन किया गया।वही विभिन्न मोहल्ले एवं गांवों में मटकी फोड़ने का आयोजन किया गया। वहीं गाजे बाजे के साथ उचौली गांव के युवकों तथा ग्रामीणों ने झूमटा निकाला। पूरे गांव के गलियों में द्वार-द्वार पर गाना के मध्यम से गृह स्वामी एवं पूरे परिवार को बधाइयां दी।इस बीच बधाइयां गाने एवं झूमटे में युवाओं पर रंग एवं अबीर का बौछार किया ।यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा शाम को गांव में ही मटका फोड़ने का आयोजन किया गया। नंदलाल शर्मा, मिथलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, पारस नाथ सिन्हा, भोला सिंह, दिनेश यादव, कमलेश विश्वकर्मा, अजित सिंह, राजन साव, नितेश कुमार सिंह उर्फ (लंबू), केवाल सिंह सहित आयोजक गांव के युवाओं के प्रोत्साहन के लिए मटकी फोड़ आयोजन की बाग डोर संभाली। जिसमें पहले 27 उत्साहित युवाओ ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।कार्यकम की रोमांचक शुरुआत हुई। बारी बारी से प्रतिभागी मटका फोड़ने के लिए मैदान में उतरे किदु 21 प्रतिभागी असफल रहे।पुन: 6 प्रतिभागियों ने इस कर्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नामांकन कराया। अंतत: हीरा पासवान का पुत्र हरेंद्र कुमार मटकी फोड़ने में सफल रहा। नंदलाल विश्वकर्मा ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है खेल सहित अन्य क्षेत्र में गांव के युवा एवं बच्चे अच्छा कार्य कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner