पुनपुन से पुलिस ने बरामद की शव, हत्या की आशंका, पहचान न होने से पुलिस की बढ़ी परेशानी
उपहारा थाना पुलिस ने सोमवार को बेला गांव के पास पुनपुन नदी से पुरुष का शव बरामद किया है। शव देखने से लगता है कि कई दिन पहले से नदी में फेंका गया या डूबा है। थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए थाना में रखा गया है।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। उपहारा थाना पुलिस ने सोमवार को बेला गांव के पास पुनपुन नदी से पुरुष का शव बरामद किया है। शव देखने से लगता है कि कई दिन पहले से नदी में फेंका गया या डूबा है। थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए थाना में रखा गया है। 72 घंटे तक शव थाना में रहेगा। पहचान न होने की स्थिति में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हुई है। हत्या के मामले को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। चिकित्सकों ने रिपोर्ट नहीं दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शव थाना क्षेत्र के किसी गांव के ग्रामीण का होता तो स्वजन थाना अवश्य पहुंचते। किसी के न पहुंचने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव किसी अन्य क्षेत्र का है।
पुनपुन नदी किनारे रहे कुछ ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया कि इसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस पहचान के लिए आसपास गांवों में चौकीदार एवं ग्रामीणों के माध्यम से सूचना दे रही है।
जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत पर ग्रामीण आक्रोशित
उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव में रविवार को जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से निरंजन चौधरी की मौत हो गई। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जेसीबी से बने गहरे गड्ढे में गिरकर निरंजन की मौत हुई है। बताया गया कि गर्मी के मौसम में मिट्टी निकालने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था।
गड्ढा में बरसात का पानी भर गया जिस कारण जानलेवा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा जानलेवा है। अक्सर डर बना रहता है कि इसमें कोई बच्चा या व्यक्ति गिरकर हादसे का शिकार न हो जाए। पशुओं के गिरने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने गड्ढा को सुरक्षित करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।